जयपुर। Apple स्मार्टफोन सीरीज iPhone का प्रोडक्शन जल्द तमिलनाडु में शुरू हो रहा है। Apple iPhone जल्द डिवाइस मेड इन इंडिया होने वाली है। तमिलनाडु में स्थित कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ने iPhone 15 का उत्पादन शुरु कर दिया है। कंपनी ने श्रीपेरंबदूर में बने प्लांट में इसकी शिपमेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि Apple अगले महीने iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है।
नहीं करना पड़ेगा भारत में iPhone15 का इंतजार
इस बार Apple के चाहने वालों को iphone15 का देश में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले फॉक्सकॉन भारत में सिर्फ आईफोन असेंबल करती थी, लेकिन आईफोन 14 के साथ आईफोन का प्रोडक्शन भी भारत में किया जा रहा है। जिसके कारण इस भारत लोगों को इसका ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
भारत में हो रहा है 7% उत्पादन
जानकारी के अनुसार दुनिया के कुल आईफोन उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी फिलहाल 7 फीसदी रहने वाली है। दूसरी ओर, दुनिया भर में कुल आईफोन में से 10,000 करोड़ रुपये के आईफोन भारत से निर्यात किए जा रहे हैं। लेकिन अब ये आंकड़े बढ़ने वाले हैं। Apple भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन को बढ़ाना चाहता है, इसका सबसे बड़ा कारण वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव के कारण सप्लाई चेन प्रभावित न हो. कुछ दिन पहले ही Apple ने दिल्ली और मुंबई में अपने अधिकारी स्टोर भी खोले हैं।
iPhone 15 में होगे बड़े बदलाव
जानकारी के अनुसार Apple अपने लेटेस्ट iPhone को सितंबर में लेकर आ सकता है। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro के साथ iPhone 15 Pro Max शामिल होगे।
आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पैक किया जा सकता है। वहीं, सभी नए मॉडल डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ आने की उम्मीद है, जो वर्तमान में iPhone 14 Pro मॉडल के साथ उपलब्ध है।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max Apple A17 बायोनिक चिप से लैस हो सकते हैं। वहीं, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में Apple A16 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है। दावा है कि iPhone 15 सीरीज के सभी फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किए जा सकते हैं।