इनफिनिक्स के नए दमदार 5G स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra की फ्लिपकार्ट सेल शुरू हो चुकी है। इन फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा है और यह केवल 12 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है। इसमें ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो सामान्य तौर पर दूसरे महंगे फोन्स में नहीं मिलते हैं। इस फोन की एमआरपी 49,999 रुपए हैं लेकिन आप इसे केवल 9,499 रुपए में ही खरीद सकते हैं। जानिए इस फोन के बारे में सब कुछ।
ये है Infinix Zero Ultra का स्पेसिफिकेशन
इस फोन में जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8GB LPDDR4x रैम के साथ 256GB (UFS 2.2) इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। जो 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 360 हर्टज की टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 3डी कर्व्ड एज के साथ मिल रहा है।
मिलेगी बेहतर फोटो, वीडियो क्वालिटी औऱ जल्दी चार्ज होने वाली बैटरी
इस फोन के रियर पैनल में तीन कैमरे दिए गए हैं जिनमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा है। इसके अलावा 13 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह फोन मात्र 12 मिनट में ही सौ फीसदी चार्ज हो जाता है।
यह होगी Infinix Zero Ultra की कीमत
नए Infinix Zero Ultra फोन को 49,999 रुपए की एमआरपी के साथ मार्केट में उतारा गया है। हालांकि फ्लिपकार्ट सेल के तहत यह 40 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। जहां से इसे 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा साइट पर 17,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसके बाद यह फोन और भी ज्यादा सस्ता हो जाता है। कुछ चुनिंदा बैंक इस फोन को खरीदने पर 10 फीसदी (या 3000 रुपए) तक का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रहे हैं। इस तरह इन सभी ऑफर्स को लेने के बाद आप इस फोन को महज 9,499 रुपए में खरीद सकते हैं।