देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लेकर कंपनी ने बड़ी घोषणा की है। अब भारतीय ग्राहक केवल 21000 रुपए देकर 10 अक्टूबर से इस कार की एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी जो एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। आइए जानते हैं टाटा टिएगो ईवी से जुड़ी पूरी जानकारी
जबरदस्त बैटरी पावर के साथ मिलेगी दमदार पिकअप परफॉर्मेंस
Tata Tiago EV में दो तरह के बैटरी पैक दिए जाएंगे। छोटा बैटरी पैक 19.2kWh कैपेसिटी का है तथा 250 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। बड़ा बैटरी पैक 24kWh की कैपेसिटी का है और 315 किलोमीटर की रेंज देगा।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 16000 रुपए में खरीदें Hero Splendor Plus, पैसे भी किश्तों में चुकाएं, ये है ऑफर
कम रेंज वाली बैटरी 60bhp पावर और 105Nm टार्क जनरेट कर सकती है जबकि लंबी रेंज वाली बैटरी 24kWh की कैपेसिटी रखती है और 74bhp पावर और 115Nm टार्क जनरेट कर सकती है। कंपनी द्वारा किए जा रहे दावों के अनुसार यह कार 5.7 सेकेंड्स में ही 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी।
टाटा मोटर्स ने अपनी इस महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक कार के लिए 4 अलग-अलग चार्जिंग सॉल्यूशन भी दिए हैं, जो निम्न प्रकार हैं-
– 15A प्लग प्वाइंट – इसकी सहायता से कहीं भी कभी भी कार को चार्ज किया जा सकेगा।
– एक स्टैंडर्ड 3.3kW एसी चार्जर
– 7.2kW एसी होम फास्ट चार्जर जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में ही 35kms की रेंज देता है। यह 3 घंटे 36 मिनट में कार की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर देगा।
– डीसी फास्ट चार्जिंग जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग के साथ 110 किमी की रेंज दे सकती है, यह केवल 57 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकेगी।
यह भी पढ़ें: 8GB रैम, 256GB स्टोरेज वाले धांसू Nothing Phone 1 की आज से सेल शुरू, ये हैं फीचर्स और कीमत
क्या होगी कीमत, कैसे करवा सकेंगे बुकिंग, कब होगी डिलीवरी
नई Tata Tiago EV की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए से शुरू होगी और टॉप मॉडल के लिए 11.79 लाख रुपए तक जाएगी। टाटा मोटर्स के अधिकृत स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ग्राहक कार की एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें 21000 रुपए का भुगतान करना होगा।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2022 में देश के प्रमुख शहरों में इस कार को डिस्प्ले किया जाएगा और ग्राहक दिसंबर 2022 से टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे। बुक करवाई गई गाड़ियों की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि डिलीवरी का समय कार के अलग-अलग वेरिएंट्स की डिमांड और उनकी उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।