Tecno Spark Go 2024 को हाल ही में कंपनी ने मलेशिया और फिलीपींस में पेश किया है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। यह स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Tecno Spark Go 2023 की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:– 100X डिजिटल जूम के साथ iQoo 12 Pro, iQoo 12 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
Tecno Spark Go 2024 की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मलेशिया में आरएम 399 (लगभग 7200 रुपए) है। फिलीपींस में PHP 3899 (लगभग 5900 रुपए) है, वहीं ऑफर के तहत 20 नवंबर, 2 AM तक PHP 2519 (लगभग 5900 रुपए) में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की ब्रिकी फिलीपींस में 25 नवंबर से शुरु होगी। यह फोन एल्पेंग्लो गोल्ड, ग्रेविटी ब्लैक, मैजिक स्किन और मिस्ट्री वाइट में उपलब्ध है।
Tecno Spark Go 2024 के दमदार फीचर्स
टेक्नो स्पार्क गो 2024 में 6.6 इंच की एचडी+एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशलन 1612×720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। टेक्नो स्पार्क गो 2024 में UniSoC T606 SoC दिया गया है, इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल एक्सटेंड फीचर के जरिए 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और AI-कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। टेक्नो स्पार्क गो 2024 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और AI-कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5000mAh की बैटरी के साथ 20W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डबल सिम सपोर्ट, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी शामिल है।