अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को सूर्य की सतह पर एक विशाल छेद दिखा है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस छेद का आकार हमारी पृथ्वी से 60 गुना बड़ा है, जिसको लेकर खगोलशास्त्री चिंतित हैं। इस छेद को कोरोनल होल के नाम से जाना जाता है। यह देखने में एक काला और अंधेरा छेद है, जहां से सूर्य की रोशनी गायब हो गई है।
View More सौर तूफान की आशंका, सूर्य में हुआ पृथ्वी से 60 गुना बड़ा छेद