संविदा भर्तियों पर बोले उपेन यादव, जब प्रियंका गांधी इसके विरोध में तो प्रदेश में क्यों किया लागू

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने संविदा भर्तियों पर राजस्थान सरकार को घेरा है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक बयान…

ezgif 2 06f764a348 | Sach Bedhadak

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने संविदा भर्तियों पर राजस्थान सरकार को घेरा है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक बयान को आधार बनाकर कांग्रेस पर सरकार पर हमला बोला है। उपेन यादव ने संविदा भर्तियों के मामले में कांग्रेस पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है।

दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में चलाए जा रहे संविदा भर्तियों के विरोध किया था, जिसके संबंध में उन्होंने लगभग 2 साल पहले एक ट्वीट किया था। प्रियंका गांधी ने संविदा को नौकरियों से सम्मान विदा और 5 साल की संविदा को युवा अपमान कानून करार दिया था। प्रियंका गांधी का कहना था कि सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी संविदा कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है लेकिन फिर भी यूपी में इस सिस्टम को दोबारा लाया गया। 

प्रियंका गांधी का कहना है कि इस कानून से यूपी सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर उसे बढ़ाने की ही योजना बना रही है। उपेन यादव ने पलटवार करते हुए राजस्थान सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में इतना अंतर क्यों है? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में संविदा भर्तियों का विरोध कर चुकी हैं और गुजरात में राहुल गांधी भी इस समय संविदा भर्तियों का विरोध कर रहे हैं। तो फिर राजस्थान में संविदा भर्तियों का मॉडल क्यों लागू किया गया। उपेन यादव का कहना है कि इस संविदा मॉडल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसका विरोध किया जाएगा। 

बता दें कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने गेस्ट फैकल्टी योजना की शुरुआत की है। जिसमें रीट परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी। इसके लिए आवेदन भी मंगाए जा रहे हैं। इसमें घंटे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। यह सैलरी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। इसके अलावा इसमें अधिकतम 30 हजार रुपये हर महीने दिये जायेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *