रोज की तरह आज सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से आठवां सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि राजस्थान की जनता को सस्ती एवं पूरी बिजली कब मिलेगी? उन्होंने कहा कि जब साल 2018 में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र और कई भाषणों में जिक्र था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो जनता को सस्ती बिजली मिलेगी, अच्छी और पूरी बिजली मिलेगी और किसानों को कनेक्शन देंगे।
साढ़े 3 सौ करोड़ का फ्यूल चार्ज भरेगी जनता
पूनिया से राहुल गांधी से पूछा कि आज ढाई लाख किसान कनेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। 10 हजार रुपए की सब्सिडी जो भाजपा के शासन में दी जाती थी वो भी बंद कर दी। किसान बेबस और लाचार हैं बिजली के लिए, उन्हें सिंचाई के लिए तरसना पड़ा रहा है। आज कड़ाके की ठंड में किसान सिंचाई के लिए लाचार हैं, उस ठंड में किसानों की मौत भी हो गई। साथ ही बिजली में फ्यूल चार्ज के नाम पर जो जनता पर भार डाला गया, यह साढ़े 300 करोड़ से भी ज्यादा का भुगतान जनता को करना पड़ेगा। तो मेरा सवाल है कि राहुल गांधी अपनी यात्रा करें, पूरी करें। लेकिन अपनी सरकार को चेताएं और यह बताएं कि ढाई लाख किसानों को ये कनेक्शन मिलेंगे। लोगों को पूरी बिजली कब मिलेगी।
सतीश पूनिया अब तक के पूछे गए सवाल
आपको बता दें कि जब से राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में आई है तब से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राहुल गांधी से रोज एक सवाल पूछ रहे हैं। आज के सवाल समेत पूनिया अब तक 8 सवाल पूछ चुके हैं।
पहला सवाल- किसानों से किया कर्जमाफी का वादा कब पूरा होगा?
दूसरा सवाल- राजस्थान की जनता को अपराधियों से कब मिलेगी मुक्ति ?
तीसरा सवाल- दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब थमेगा?
चौथा सवाल- राजस्थान के नौजवानों के रोजगार की मांग कब पूरी होगी?
पांचवां सवाल- मंदिरों में जाना सियासी पाखंड है या आस्था?
छठवां सवाल- प्रदेश में अवैध खनन पर कब लगाम लगेगी?
सातवां सवाल- प्रदेश के लोगों को महंगाई की मार से कब मिलेगी मुक्ति?
आठवां सवाल- राजस्थान की जनता को सस्ती एवं पूरी बिजली कब मिलेगी?
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में राहुल संग ‘नारी शक्ति’ ने मिलाए कदम से कदम, देखें-तस्वीरें