RSMSSB : प्रदेश की बहुप्रतीक्षित कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती ( RSMSSB Computer Instructer Exam 2022 result ) का परिणाम जारी हो गया है। यह परिक्षा 10 हजार 157 पदों पर भर्ती के लिए हुई थी, लेकिन इसमें सिर्फ 7 हजार अभ्यर्थी ही पास घोषित हुए हैं। इस परीक्षा के लिए करीब 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेकिन पदों के हिसाब से पास हुए अभ्यर्थियों की संख्या के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चला है। बहरहाल जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम (Computer Instructer) देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
1- आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
2- Latest Updates पर जाएं
3- Result Computer Instructer selected candidates 2022 पर जाएं
4- अपना रोल नंबर डालें
5- आपको रिजल्ट खुल जाएगा इसका प्रिंट निकाल लें या सेव करें
बता दें कि यह परीक्षा Basic Computer Instructer के लिए जारी हुई थी, जिसके 9 हजार 8 सौ 62 पद जारी हुए थे। इसमें नॉन टीएसपी के लिए 8,974 और 888 टीएसपी के लिए थे। बाकी 395 पद सीनीयर Computer Instructer के लिए थे।