बांसवाड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत, पीछे से आ रहे ट्रोले ने 5 लोगों को कुचला, पिता पुत्र सहित 3 की दर्दनाक मौत

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइक की भिड़ंत के बाद ट्रेलर ने बाइक सवार 5…

New Project 11 4 | Sach Bedhadak

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइक की भिड़ंत के बाद ट्रेलर ने बाइक सवार 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता और पुत्र शामिल है। वहीं महिला सहित 2 लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे बड़ोदिया के समीप चिरोला घाटी के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार, चिरोला बड़ा गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत हुई। तभी पीछे से आ रहे ट्रोले ने उनमें से एक युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में नारू अनस (21) पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी सुवाला, मुकेश (32) पुत्र धूलजी निवासी अमरपुरा और पुत्र विवान (7) की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी ललिता और एक अन्य युवक अजय पुत्र दिनेश यादव निवासी शोभाला गंभीर घायल हो गए। घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है।

कलिंजरा थाने के एसआई निर्भय सिंह ने बताया कि एक बिना नंबर की पल्सर और हीरो डीलक्स बाइक की भिड़ंत चिरोला बड़ा के पास नंदिनी होटल के सामने हुई। इसी बीच पीछे से एक ट्रोला आया जिसने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नीट की तैयारी कर रहा अनस…

हादसे में सुवाला निवासी अनस की भी दुर्घटना में मौत हो गई है। अनस के परिजनों ने बताया तो वह नीट की तैयारी कर रहा है। किसी काम से दाहोद गया था और वहां से लौट रहा था। हमें तो महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी से फोन आया उसके बाद हम यहां आए हैं। हमें नहीं मालूम कि दुर्घटना कैसे और कब हुई। हमें तो सीधे ही डेड बॉडी दिखाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *