चुनाव से पहले एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी… 23 RAS और 19 RPS के हुए तबादले, देखें लिस्ट

RAS and RPS Transfer List in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरएएस और आरपीएस…

Personnel Department

RAS and RPS Transfer List in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरएएस और आरपीएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। गहलोत सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 23 आरएएस और 19 आरपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। कार्मिक विभाग ने देर रात 23 आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने तबादलों में कांग्रेस विधायकों की डिजायर को तवज्जो दी है। ऐसे में चुनाव से पहले तबादले अहम माने जा रहे है।

कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक रामनारायण बड़गूजर को स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन का कार्यकारी निदेशक, अल्का मीणा को अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग, रामरतन सौखियां को भू-प्रबन्ध अधिकारी, नितेन्द्र पाल सिंह को उपसंस्थापक विभागाीय जांच, सुभाष चंद शर्मा को अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, नरेन्द्र चौधरी को प्रबंधक खाद्य आपूर्ति निगम, हरफूल पंकज को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, संजू पारीक को एसडीएम बदनौर, सुशीला वर्मा को उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, सुमन मीणा को एसडीएम बोंली के पद पर लगाया गया है।


वहीं, प्रिंयका तलानिया को एडीएम अनूपगढ़, विष्णु गोयल को प्रबंधक खाद्य आपूर्ति निगम, निधि सिंह को सहायक कलेक्टर बूंदी, शिप्रा शर्मा को एसडीएम को वजीरपुर, संघ मित्रा बरडिया को एसडीएम मांगरोल, सबिना विश्नोई को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर, निधि नारनौलिया को सहायक कलेक्टर बानसूर, रजनी माधीवाल को एसडीएम भिनाय, मोनिका जाखड को सहायक कलेक्टर अजमेर लगाया गया है। इसी प्रकार सुप्रिया को सहायक कलेक्टर टोंक, प्रियंका विश्नोई को सहायक कलेक्टर जोधपुर, विरेंद्र सिंह को एसडीएम सेडवा, नीतू करोल को एसडीएम मण्डावर लगाया है।

इन आरपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने 19 डिप्टी एसपी के भी तबादले किए हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार बलबीर सिंह मीना को वृत्ताधिकारी अरनोद प्रतापगढ़, मंगलेश चुण्डावत को उप पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, सीआईडी-सीबी जयपुर, निसार खान को उप पुलिस अधीक्षक, कारागर विभाग जयपुर, भवानी सिंह इन्दा को वृत्ताधिकारी कोटा शहर प्रथम, जिला कोटा शहर, जुल्फीकार अली को उप पुलिस अधीक्षक, आबकारी विभाग, गोमाराम जाट को वृत्ताधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, राजूराम चौधरी को वृत्ताधिकारी पाली ग्रामीण जिला पाली, सचिन शर्मा को वृताधिकारी चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण जिला चित्तौडग़ढ़, सुदर्शन पालीवाल को वृताधिकारी गढ़ी, जिला बांसवाड़ा लगाया गया है।

वहीं, बृजेश कुमार को उप पुलिस अधीक्षक यातायात सवाई माधोपुर, राजीव कुमार परिहार को उप पुलिस अधीक्षक, सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, राजेंद्र सिंह को वृत्ताधिकारी अजीतगढ़ नीमकाथाना, चन्द्र पुरोहित को उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला नागौर, सत्यनारायण यादव को उप पुलिस अधीखक, सीआईडी, एसएसबी, मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ, जयपुर, नरेन्द्र दायमा को सहायक पुलिस आयुक्त, (पश्चिम) जोधपुर आयुक्तालय, चांदमल को वृत्ताधिकारी पश्चिम उदयपुर, रूप सिंह इन्दा को वृत्ताधिकारी दूदू, जिला दूदू, देशराज कुलदीप को वृत्ताधिकारी कामां, जिला डीग और जोगेन्द्र सिंह को उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला चित्तौडग़ढ़ लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:-‘मिर्धा का BJP में जाना कांग्रेस के लिए शोध का विषय’ स्ट्रेटेजिक कमेटी की पहली बैठक में बोले अध्यक्ष चौधरी