दिवाली पर यह क्रिकेटर पहुंचे अजमेर शरीफ दरगाह,आवेश ने की दुनिया में अमन चैन खुशहाली की दुआ

Rajasthan News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान अपने पिता आशिक खान और रिश्तेदारों के साथ अजमेर स्थित सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन हसन…

Screenshot 2024 10 31 173524 | Sach Bedhadak

Rajasthan News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान अपने पिता आशिक खान और रिश्तेदारों के साथ अजमेर स्थित सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरबार में अक़ीदत की. उन्होने चादर फूल पेश कर हाज़री दी. आशिक खान ने देश दुनिया में अमन चैन खुशहाली की दुआ भी की. दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद असग़र अली हाशमी ने उन्हें ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया. अजमेर दरगाह से बेहद अक़ीदत रखने वाले आवेश खान हमेशा अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ अजमेर की दरगाह आते रहे हैं.उसी के चलते दिवाली के अवसर पर वह पहुंचे.

आवेश ने प्रशंसकों के साथ खिंचवाई सेल्फी और फोटो

दीपावली के अवसर पर बात करे तो अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जायरीन भीड रहती है ऐसे में जब क्रिकेटर आवेश खान यहां पहुंचे तो उनको देखकर कुछ जायरीन ने उनको जरूर पहचान लिया.ज जियारत के दौरान उनके साथ सेल्फी और ग्रुप फोटो लेने की भी होड मची नजर आई वही उन्होने आराम से अपने प्रशंसकों ओर जायरीनों को निराश नही करते हुए उनके साथ फोटो और सेल्फिया खिंचवाई.

अकसर आवेश आते रहते है अजमेर दरगाह

आवेश खान अकसर अजमेर दरगाह आते रहे हैं. यही उनकी कामयाबी की वजह भी मानी जाती है. आवेश खान ने मीडिया को बताया कि वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन अंजाम देते रहेंगे. विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे. इन्हीं उम्मीदों के साथ हज़रत ख्वाज़ा साहब की बारगाह में हाज़री दी है साथ ही साथ उन्होने अपने परिवार और देश की सलामती की दुआ भी मांगी है.

क्रिकेट में आवेश खान का रहा है अच्छा भविष्य

आवेश खान ने 2022 में इंडियन टीम के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू किया. खान ने अपना पहला टी-20 मैच 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. अपनी तेज गेंदबाजी और बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से आवेश खान ने जल्दी ही क्रिकेट प्रेमियों और उच्च स्तर खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराया.आवेश खान एक भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गेंदबाज है, जो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेदबाजी करते हैं. वह मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. आवेश अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, जो लगातार लगभग 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.