Cyber Hackathon 1.0 : जयपुर। राजधानी के शास्त्रीनगर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी में राजस्थान साइबर हैकाथॉन 1.0 के तहत आकर्षक ड्रोन शो कार्यक्रम हुआ। ड्रोन प्रदर्शन में 300 ड्रोन ने तिरंगा ध्वज, मोर, भारत का नक्शा, पुलिस लोगो, एयू बैंक, राजस्थान पुलिस-पब्लिक मित्रता, साइबर क्रिमिनल आदि छवि का प्रदर्शन कर टेक्नोलॉजी की ताकत दिखाई। ड्रोन शो के दौरान सभी दर्शकों की निगाहें आसमान पर टिकी रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस यू.आर. साहू ने कहा कि राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर हैकाथॉन का आयोजन कर युवा और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को मंच प्रदान कर साइबर क्षेत्र के भविष्य की चुनौतियों पर मंथन किया जा रहा है। डीजी साइबर सुरक्षा डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने ड्रोन शो एवं राजस्थान पुलिस साइबर हैकाथॉन 1.0 के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, एयू बैंक के संस्थापक एमडी संजय अग्रवाल, होप एलेक्ट्रिक्स के रजनीश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। एडीजी मुख्यालय संजय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ड्रोन शो शानदार आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एसीएस आनन्द कुमार, डीजी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजी राजेश निर्वाण, एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी सहित पुलिस अिधकारी व पुलिस जवान परिवार सहित मौजूद रहे।
दो दिनों में होंगे 17 सत्र
झालाना स्थित राजस्थान इंटरनशनल सेंटर में दो दिवसीय साइबर हैकाथॉन 1.0 आज से शुरू होगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम विशिष्ट अतिथि के साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, डीजीपी यू आर साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डीजी साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को आयोजित साइबर हैकाथॉन में एक-एक घंटे के कुल 17 सेशन्स होंगे।
ये खबर भी पढ़ें:-भजनलाल सरकार का थिंक टैंक बनेंगे BJP के ये 3 दिग्गज…हार के बावजूद राठाैड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पहले दिन के आयोजन
आज पहले सेशन में पुलिसिंग में उभरती प्रौद्योगिकियां पर रिटायर्ड डीजीपी जयंथ मुरली व दूसरे सेशन साइबर क्राइम अवयेरनस में मीडिया की भूमिका पर लल्लनटॉप के फाउंडर एडिटर सौरभ द्विवदी एवं मीडिया पैनल वक्ता होंगे। इस ऑडिटोरियम में शाम 7 से लेकर 10:30 बजे तक कबीर कैफे बैंड द्वारा बैंड शो प्रस्तुत किया जाएगा। मिनी ऑडिटोरियम में तीसरा सेशन दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग, साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एआई व एमआई का उपयोग पर असिस्टें डायरेक्टर जनरल सिविल सर्वेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया नवीन जाखड़, चौथा सेशन पुलिस विभाग में सिलोड ऐप डेवलपमेंट पर सनपाइपर टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर गौरव सेंगर, पांचवा सेशन महिलाओं और बच्चों की तस्करी में इंटरनेट का दुरुपयोग और जांच एवं रोकथाम में इंटरनेट का उपयोग पर आईपीएस रवीना त्यागी और एसपी बीकानर तेजस्वनी गौतम, छठा सेशन राजस्थान स्टार्टअप इकोसिस्टम एंड पॉलिसी पर डीओआईटी कमिश्नर इंद्रजीत सिंह एवं सातवां सेशन स्टार्टअप में चुनौतियां और सफलता पर असर्ट एआई के को-फाउंडर नितिन जैन वक्ता होंगे।
कल ये होंगे सेशन
गुरुवार को मुख्य ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम में 1-1 घंटे के पांच-पांच सेशन होंगे। सेशन की समाप्ति के पश्चात शाम 5 बजे से 8 तक हैकाथॉन समापन व विजेताओं की घोषणा समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र, विशिष्ट अतिथि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डीजीपी यू आर साहू, डीजी रविप्रकाश मेहरडा एवं एडीजी संजय अग्रवाल शामिल होंगे।