Saini Samaj Reservation Case : भरतपुर। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 12 प्रतिशत आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर भरतपुर-जयपुर नेशनल हाईवे-21 जाम करने वाले आंदोलनकारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। भरतपुर जिले में अरोंदा के समीप आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर 21 अप्रैल से चल रहा आंदोलन 10 दिन के लिए स्थगित होने के बाद अब आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया है। लखनपुर थानाधिकारी ने हाईवे जाम करने वाले 600 आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें से फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित 40 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। एसएचओ योगेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे है। इधर, सैनी कुशवाह आरक्षण आंदोलन खत्म होने के 12 दिन बाद जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर वाहनों का संचालन शुरू हो गया है।
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक हाईवे जाम करने वाले 600 लोगों के खिालाफ राजकार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि सैनी समाज के लोगों ने गांव अरौदा के समीप 21 अप्रैल को नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। इसके बाद 2 मई को संघर्ष समिति संयोजक मुरारी सैनी, सह संयोजक शैलेंद्र कुशवाह और अंजली नाली के ऐलान के बाद आंदोलनकारी दोपहर बाद हाईवे से हट गए थे। प्रशासन द्वारा रोड की साफ-सफाई करवाकर के हाईवे पर वाहनों का संचालन सुचारू रूप से चालू हो गया है।
इन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
पुलिस के मुताबक आरोपी अजंली पुत्री अभिमन्यू माली निवासी गोवर्धन जिला मथुरा उत्तरप्रेदश, रामचन्द्र पुत्र चन्द्र सैनी निवासी नगला बन्ध सैंधली थाना भुसावर, मुरारी लाल सैनी निवासी तलवैरा थाना पैर संयोजक फूले आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान, शैलेन्द्र कुशवाह ग्राम बुराना थाना रूपवास प्रदेश अध्यक्ष सम्राट अशोक सेना, बदनसिंह निवासी बुराना थाना रूपवास मुख्य सचिव आरक्षण संघर्ष समिति, नन्दलाल पुत्र मोहरसिंह माली निवासी छतरपुरा थाना मासलपुर जिला करौली प्रचार एंव प्रसार मंत्री आरक्षण संघर्ष समिति, दौलतराम पुत्र जीवाराम माली नगला तलछेरा हलेना संजीव पुत्र गोपी सैनी निवासी सूरजपोल चौराहा थाना मथुरागेट जिला भरतपुर, हंसराम पुत्र भज्जूराम निवासी नगला डिप्टी थाना लखनपुर, श्रीराम सैनी पुत्री किल्ली माली जहानपुर हलेना थाना हलैना, विकास पोरवाल माली निवासी अलवर, सियाराम पुत्र पूरन माली निवासी अरौंदा, गोपी सैनी पुत्र उम्मेदी माली निवासी जहाँनपुर थाना हलैना, विजयसिंह पुत्र रामचन्द्र माली निवासी नावर थाना पैर, लखन पुत्र रामस्वरूप माली निवासी नावर थाना वैर, दिलीप सैनी पुत्र पतनसिंह निवासी नगला रामदे पड़ी थाना भुसावर, बबलू पुत्र जोरमल माली निवासी ज्यामदपुर थाना हलैना, हेमराज पुत्र रामचन्द्र सैनी निवासी ललितामुडिया थाना हलना, रूपनारायण पुत्र जीवाराम माली निवासी नगला तलछेरा थाना हलैना, हरीराम पुत्र रतिराम माली निवासी न्यामदपुर थाना हलौना, नृत्यी पुत्र रामसरण माली निवासी न्यामदपुर, थानसिंह पुत्र अर्जुन माली निवासी न्यामदपुर थाना हलैना, रूपसिंह पुत्र छीतरिया माली निवासी न्यामदपुर थाना हलौना, वीरेन्द्र पुत्र बाबू माली निवासी बच्ची वाला नगला बल्लमगढ़ थाना भुसावर, श्यामसुन्दर पुत्र सुखाराम माली निवासी सूरोठ थाना सूरोठ जिला करौली सह संयोजक आरक्षण संघर्ष समिति, कमल मास्टर माली निवासी कैरा की ढाडी थाना सूरौठ जिला करौली, विनोद भूदौली माली निवासी नीम का थाना सीकर, गिर्राज सैनी निवासी दौसा, संदीप सैनी उदयपुर वाटी झुंझुंनूं, चन्द्रप्रकाश सैनी निवासी जयपुर, सर्वेश सैनी निवासी राजगढ़ अलवर, अनिल उर्फ गब्बर निवासी केशरपुरा अलवर, लोकेश हरीपुरा निवासी बांदीकुई दौसा, सन्नी कटारिया निवासी बांदीकुई दौसा, मुकेश सैनी निवासी बांदीकुई दौसा, काजल पुत्री अभिमन्यू माली निवासी गोवर्धन, पवन निवासी अलवर, रामअवतार सैनी निवासी करौली, मानसिंह पुत्र यादराम माली निवासी अरौदा थाना लखनपुर और अमरचन्द पुत्र मोहनलाल माली निवासी अरौदा थाना लखनपुर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है।