RSLSA Seminar: ओपन जेल के मामले में देश का नेतृत्व कर रहा है राजस्थान- जस्टिस बी आर गवंई

RSLSA Seminar In Jaipur: नालसा के एक्जीक्यूटीव चैयरमेन और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज जस्टिस बी आर गवंई ने राजस्थान में खुली जेल ओर…

loksabha writereaddata PhotoGallery Large CentralHall 635539920374900606 SARDAR VALLABHBHAI PATEL 1 | Sach Bedhadak

RSLSA Seminar In Jaipur: नालसा के एक्जीक्यूटीव चैयरमेन और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज जस्टिस बी आर गवंई ने राजस्थान में खुली जेल ओर खुला बंदी शिविर योजना की तारीफ की हैं. उन्होने कहा कि ओपन जेल के मामले में राजस्थान देश का नेतृत्व कर रहा है..बंदियो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में ओपन जेल मेकेनिज्म अहम भूमिका निभा रहा हैं.उन्होने कहा कि बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उनके पुनर्वास के लिए सरकार को खुले बंदीगृहों की संख्या को बढ़ाना चाहिए….खुले बंदीगृह में बंदी अपने परिवार के बीच रहता है और रोजाना मेहनत कर अपना गुजारा करता है….

loksabha writereaddata PhotoGallery Large CentralHall 635539920374900606 SARDAR VALLABHBHAI PATEL 3 | Sach Bedhadak

जस्टिस बीआर गवई राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से झालाना स्थित राजस्थान इफोंर्मेशन सेंटर में खुली जेल और जेल सुधारो को लेकर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.

सेमीनार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस संदीप मेहता और राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.

देश के लिए नज़ीर बना…

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस संदीप मेहता ने सेमिनार को संबोधित करते हुए देश में और अधिक ओपन जेल और ओपन एयर कैंप खोलने की वकालत की. उन्होने उन्होंने कहा कि खुली जेल की अपेक्षा अन्य बंदीगृहों में अधिक खर्च होता है और संसाधनों की जरूरत पड़ती है. लेकिन राजस्थान में बनाया गया ओपन जेल सिस्टम देश के लिए नजीर है.

उन्होंने कहा कि देश में जेलों में बढ़ती बंदियों की संख्या को देखते हुए अदालतों को कई बार गंभीर प्रकृति के अपराधों में लिप्त व्यक्ति को भी जमानत देनी पड़ती है.ऐसे में खुला बंदीगृह एक विकल्प है.

बंदियों की दैनिक मजदूरी

जस्टिस संदीप मेहता ने बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ओपन जेल की परिकल्पना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ओपन जेल में बंदियो पर दूसरे अन्य जेल या बंदीगृहों से अधिक खर्च होता है.

जस्टिस संदीप मेहता ने जेल में बंद कैदियों की पैरोल ,दिहाड़ी मजदूरी सहित अन्य मामलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेल में स्कील्ड कैदी को श्रम के रूप में 209 रूपए मिलते है जिसमें से कई कटौतियों के बाद 132 रूपयें उन्हे प्राप्त होते है.

देश को नई दिशा

मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव ने राजस्थान के ओपन जेल सिस्टम से समाज में आ रहे सकारात्मक सुधारों को लेकर कहा कि ओपन जेल मेकेनिज्म ने पूरे देश को एक नई दिशा दी है. उन्होने कहा कि राजस्थान ने ओपन जेल के मामले में पूरे देश को एक नई दिशा दी. ओपन जेल से समाज को कई सकारात्मक बदलाव करने में सफलता मिली है.

न्यूजपेपर से लेकर स्कॉलरशीप योजना लॉंच

कार्यक्रम में नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस बीआर गवई ने रालसा की ओर से न्याय रो सारथी मासिक न्यूजपेपर और दैनिक डायरी का भी विमोचन किया. सेमीनार में इसके साथ ही रालसा की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए भी उडान योजना के तहत स्कॉलरशिप की भी शुरुआत की गई.इस स्कॉलरशिप में 100 दिव्यांग बच्चों को 2500 रूपए प्रतिमाह दो वर्ष तक दिए जाएंगे. इसकी शुरूआत कई दिव्यांग बच्चों को स्कॉलरशीप देकर की गयी. कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जसराज चोपड़ा को भी रालसा को एक करोड़ रूपए का डोनेशन देने के लिए सम्मानित किया गया.

मुख्य न्यायाधीश सहित सभी जज रहे मौजूद

सेमीनार में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज और नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस बीआर गवई ,सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस संदीप मेहता, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव, रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस पंकज भण्डारी, जस्टिस चन्द्रशेखर, जस्टिस पी एस भाटी, जस्टिस बीरेंद्र कुमार, जस्टिस एमके गर्ग,जस्टिस इंद्रजीत सिंह,जस्टिस अवनीश झींगन, जस्टिस अरुण मोंगा, जस्टिस नरेंद्र सिंह ढड्ढा,जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल, जस्टिस मुन्नारी लक्ष्मण,जस्टिस फरजंद अली,जस्टिस सुदेश बंसल

जस्टिस अनूप कुमार ढंढ,जस्टिस विनोद कुमार भारवानी,जस्टिस समीर जैन, जस्टिस कुलदीप माथुर,जस्टिस शुभा मेहता,जस्टिस अनिल कुमार उपमन, जस्टिस भुवन गोयल, जस्टिस अशोक कुमार जैन,जस्टिस प्रवीर भटनागर, जस्टिस आशुतोष कुमार मौजूद रहें.

महाधिवक्ता, एएसजी की मौजूदगी

सेमीनार में राज्य महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, एडिशनल सॉलिस्टर जनरल आर डी रस्तोगी, अतिरिक्त महाधिवक्ता बसंत सिंह छाबा, सुरेंद्र सिंह नरूका, अतिरिक्त महाधिवक्ता गुरचरण सिंह गिल, अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप तनेजा, अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह, बार अध्यक्ष महेन्द्र शाडिल्य, रमित पारीक, रालसा के सदस्य सचिव हरिओम शर्मा अत्री,निदेशक राजेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव हेमंतसिंह बाघेला,संयुक्त सचिव अजीज खान सहित, अजय डूडी, प्रियंका पारीक, रश्मि नवल, प्रदीप कुमावत, अंकित परिहार और रालसा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें.

loksabha writereaddata PhotoGallery Large CentralHall 635539920374900606 SARDAR VALLABHBHAI PATEL 2 | Sach Bedhadak

रालसा सदस्य सचिव ने जताया आभार

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नए भवन के उद्घाटन से लेकर ओपन जेल पर आयोजित सेमीनार के सफल आयोजन पर सदस्य सचिव हरिओम शर्मा अत्री ने सभी जिला सचिवों और रालसा टीम का आभार जताया. उन्होने कार्यक्रम के अंत में रालसा की संपूर्ण टीम का सम्मान जताते हुए सभी को सम्मानित ​भी किया.गौरतलब है कि रालसा की टीम पिछले एक माह से इन कार्यक्रमों की तैयारियेां में जुटी थी.