Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान जारी है। राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40. 27 फीसदी मतदान हुआ है। लोकतंत्र के इस पर्व में युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया। आइए जानते है आखिर कौन-कौन नेताओं ने कहां वोट डाला।
इन दिग्गजों ने डाला वोट…
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में वोट डाला।
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कोटा में वोट डाला।
राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने जयपुर में मतदान किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा में मतदान किया।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में वोट डाला।
असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर में मतदान किया।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार गौरव वल्लभ ने उदयपुर में मतदान किया।
राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में मत का प्रयोग किया।
तिजारा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने मतदान किया।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार संग जोधपुर में मतदान किया।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालावाड़ में मताधिकार का इस्तेमाल किया।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलट ने टोंक में मतदान किया।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने बारां के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
राजस्थान में शाम 6 बजे होंगे मतदान…
बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। दरअसल, हाल ही में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का निधन हो गया था। लिहाजा उस सीट के लिए अभी मतदान नहीं हो रहा है। उस सीट पर अलग से मतदान की तिथि घोषित की जाएगी। शनिवार सुबह 7 बजे 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। हल्की सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही और मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। राज्य के आला अधिकारी भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर के गांधी नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। गुप्ता ने राज्य के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रदेश में सभी पोलिंग बूथ पर शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। वहीं परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।