जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अवैध तरीके से हो रहे रुपए के लेन-देन और मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए पुलिस ने पूरे जिलों में नाकाबंदी के दौरान चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। पुलिस की गठित विशेष दस्तों की ओर से अलग-अलग जगह जांच में मादक पदार्थ, सोना-चांदी, नकदी व अन्य अवैध सामग्री की धरपकड़ जारी है। निर्वाचन विभाग ने पिछले 24 दिनों में प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब 463 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने 2018 के आचार संहिता 65 दिनों के मुकाबले 24 दिनों में ही 670 फीसदी सीजर बढ़ा है। राज्य के निर्वाचन विभाग के अनुसार, प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
निर्वाचन विभाग ने 9 अक्टूबर से अब तक 463 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई हैं। इस दौरान सर्वाधिक 74.82 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जयपुर जिले में जब्त की गई। वहीं अलवर में 27.34 करोड़, जोधपुर में 20़ 37 करोड़, उदयपुर में 19.41 करोड़, नागौर में 19.23 करोड़, बीकानेर में 18.69 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 17.39 करोड़, बूंदी में 17.14 करोड़, कोटा में 16.12 करोड़, भीलवाड़ा में 16.04 करोड़, बांसवाड़ा में 14.78 करोड़, बाड़मेर में 14.38 करोड़, सीकर में 13.28 करोड़, गंगानगर में 13.28, पाली में 12.73 करोड़, हनुमानगढ़ में 12.22 करोड़, टोंक में 12.15 करोड़ एवं सिरोही में 11.62 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह अन्य अन्य जिलों में भी करोड़ों की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह अन्य अन्य जिलों में भी करोड़ों की अवैध सामग्री जब्त की गई। सी विजिल एप पर अब तक 10 हजार 153 शिकायतें मिली हैं जिनमें 10 हजार 145 का निस्तारण कर दिया गया है।