Rajasthan News: भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान गठित सभी बोर्ड, निगम, आयोग, टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है। इनमें मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं।
प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किए आदेश
सेवाएं समाप्त करने का आदेश
आदेश में कहा गया है कि विभिन्न विभागों के अन्तर्गत राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियां /आयोग/निगम / बोर्ड / टास्क फोर्स इत्यादि कार्यरत है, जिनमें गैर सरकारी अध्यक्ष/उपाध्यक्ष / सदस्य मनोनीत किये हुए है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संस्थाओं में सभी गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन एवं जिन विभागों मे गैर सरकारी सदस्यों की सलाहकारी सेवाएं ली जा रही है, उन्हें तुरन्त प्रभाव से समाप्त किये जाने का निर्णय लिया है।