Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 199 सीटों पर हो रहा मतदान

जयपुर। राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो…

New Project 2023 11 25T065717.929 | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में 199 सीटों के लिए 1862 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इस चुनाव में कुल 1863 प्रत्याशी मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे। वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

पीएम मोदी ने सभी मतदाताओं से की अपील…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के एक्स (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।

राजस्थान में 5 करोड़ से ज्यादा वोटर्स करेंगे मतदान…

राजस्थान में इस बार 5.26 करोड़ से ज्यादा मतदाता सरकार का चुनाव करेंगे। विधानसभा चुनाव में इस बार युवा ही सरकार बनाएंगे। क्योंकि इस बार युवा वोटर्स करीब 2.73 करोड़ हैं। इनकी उम्र 18 से लेकर 39 साल है। इसमें 22 लाख 6 हजार से ज्यादा ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट देंगे, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है। वहीं 20 से 29 साल की उम्र के वोटर्स 1.32 करोड़ और 30 से 39 साल के एज ग्रुप के वोटर्स 11.85 करोड़ हैं। वहीं जयपुर जिले में 50 लाख 95 हजार 362 वोटर्स वोट डालेंगे।

जयपुर जिले में 4691 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग…

जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 4 हजार 691 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 6420 बैलेट यूनिट, 5623 कंट्रोल यूनिट और 6089 वीवीपैट मशीनों से वोटिंग होगी। सांगानेर में 16 और झोटवाड़ा में 18 प्रत्याशी होने से प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिए दो-दो बैलेट यूनिट आवंटित की गई है।

चुनाव आयोग की ओर से जिले के झोटवाड़ा में 347, बस्सी में 352, बगरू में 305, सांगानेर में 277, विद्याधर नगर में 274, आमेर में 273, दूदू में 270, फुलेरा में 250, जमवारामगढ़ में 237, चाकसू में 234, कोटपूतली में 224, चौमूं में 227, विराट नगर में 220, आदर्श नगर में 215, शाहपुरा में 213 हवामहल में 211, सिविल लाइन्स में 207, किशनपोल में 168 और मालवीय नगर में 185 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।