Rajasthan Chiranjeevi Scheme: राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम भजनलाल पिछले एक महीने में कई अहम फैसले लिए हैं। उनके इन फैसलों से राजस्थान के जनता को डबल की सरकार होने का एहसास कराए जाने की कोशिश की जा रही है। वहीं भजनलाल सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गहलोत सरकार की सबसे बड़ी योजना पर जमकर हमला बोला है।
‘चिरंजीवी सबसे बोगस योजना’
चिकित्सा मंत्री खींवसर ने गहलोत सरकार की ‘चिरंजीवी योजना’ को सबसे बड़ी बोगस योजना बताया। साथ ही सरकार की इसे सबसे बड़ी फेलियर योजना भी बताया। खींवसर ने बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख की बजाय 8 लाख से साढ़े लाख रुपए तक का ही फायदा राजस्थान की जनता को मिल पाया है।
यह खबर भी पढ़ें:-गैंगस्टर के घर बुलडोजर, 450 में सिलेंडर और क्या-क्या? राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा का 1 महीना पूरा
‘आयुष्मान में हो सकता 7.50 लाख तक इलाज’
बता दें कि गहलोत सरकार चिरंजीवी योजना के तहत राजस्थान में प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज करने की सुविधा दी थी। अब चिकित्सा मंत्री खींवसर ने आयुष्मान स्कीम पर चर्चा करते हुए कहा इस योजना पर चर्चा करने दिल्ली जाऊंगा और इसका अमाउंट भी बढ़ाया जाएगा। यह एक कार्ड एक स्कीम होगी। खींवसर ने कहा कि केंद्र से पैसा मिलता है उसमें जोड़ कर साढ़े सात लाख रुपए तक की बात चल रही है। इससे आम आदमी के पास ऑप्शन होगा कि वह अपना इलाज बड़े और वेल मैनेज अस्तपाल में करवा पाएं।
अब तक भजनलाल सरकार ले चुकी हैं ये फैसले
- उज्वला योजना में 450 रुपए में गैस सिलेंडर
- पेपर लीक रोकने को लेकर लिया कड़ा एक्शन -SIT का गठन, अब DGP और मुख्य सचिव स्तर पर होगी परीक्षाओं की मॉनिटरिंग
- नकल दोषियों के खिलाफ ऑफिसर केस के तहत होगा ट्रायल
- प्रदेश में गैंगवार रोकने को लेकर लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का किया गठन
- हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर
- सरकार ने ERCP पर काम किया शुरू
- इंदिरा रसाई का नाम बदल श्री अनपूर्णा रसाई किया नाम
- चिरंजीवी योजना को आयुष्मान योजना में बदला
यह खबर भी पढ़ें:-सीएम भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक 18 जनवरी को होगी, जानिए-किन कार्यों को लेकर होगा मंथन