Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है। गुरुवार को पहले दिन बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कैलाश चौधरी ने नॉमिनेशन के साथ अपनी संपत्ति का शपथ पत्र दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के मंत्री कैलाश चौधरी के द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे में उनकी प्रॉपर्टी को लेकर कई रोचक खुलासे हुए हैं। मंत्री कैलाश चौधरी ना तो करोड़पति है ना उनके पास कोई खुद का वाहन है। ना ही कोई हथियार है। वो 2 प्लॉट के मालिक है। उन्होंने साल 2019 के बाद दो प्लाट खरीदे थे।
करोड़पति नहीं हैं कैलाश चौधरी
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की प्रॉपर्टी पिछले 5 सालों में करीब 48.74 लाख रुपए तक बढ़ी, लेकिन वो करोड़पति नहीं हुए। कैलाश चौधरी के पास उनकी खुद की कोई गाड़ी तक नही है। नॉमिनेशन के साथ पेश किए गए एफिडेविट के अनुसार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दो प्लॉट खरीदे थे। उनकी पत्नी के पास 12 तोला सोने के ज्वेलरी बढ़ी है।
2019 के चुनाव में इतनी थी संपत्ति
कैलाश चौधरी ने 2019 में चुनाव लड़ने के दौरान शपथ पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने खुद और पत्नी की मिलाकर कुल 24.2 लाख रुपए की प्रॉपर्टी बताई थी। 5 साल बाद एक बार फिर बीजेपी ने उनपर विश्वास जताया है। बीजेपी ने उन्हें बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। कैलाश चौधरी ने 2024 के आम चुनाव के लिए शपथ-पत्र दिया है। जिसमें कैलाश चौधरी व उनकी पत्नी की प्रॉपर्टी बढ़कर 72.76 लाख रुपए हो गई है। कैलाश चौधरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद दो आवासीय प्लॉट खरीदे थे। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 31.10 लाख बताई जा रही है।
5 साल में इतना बढ़ा पत्नी का गोल्ड
2019 के लोकसभा चुनाव में दिए शपथपत्र के अनुसार उनके पास उस वक्त कोई मकान जमीन नहीं थी। लेकिन, इस बार उन्होंने एफिडेविट में दो प्लॉट बताएं है। वहीं उनकी पत्नी के पास 2019 में 25 तोले सोने के जेवर थे। जो अब बढ़कर 37 तोला हो गया है। 5 साल में कैलाश चौधरी की पत्नी के पास 12 तोला सोने के गहने बढ़े हैं। चौधरी के पास कोई वाहन और हथियार नहीं है। 2019 में भी उनके पास वाहन और हथियार नहीं था।
वहीं कैलाश चौधरी के एफिडेविट के अनुसार उनके खिलाफ 1999 में धारा 323 व 341 केस करवाया गया था। इस मारपीट के मामले में 11 नवंबर 2002 में बालोतरा एसीजेएम कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए। कैलाश चौधरी पर अभियोजन खर्च और 500 का जुर्माना लगाया था।
कैलाश चौधरी की संपत्ति का ब्यौरा…
कैलाश चौधरी के पास 55. 4 लाख रुपए की प्रॉप्टी है। उनके पास 23.94 लाख रुपए की चल संपत्ति है। इसके अलावा 31.10 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। वहीं 4.80 लाख रुपए नकदी और 10 तोला सोना है।
कैलाश चौधरी की पत्नी की प्रॉपर्टी का ब्यौरा
वहीं उन्होंने अपनी पत्नी रूपों देवी की प्रॉपर्टी का ब्यौरा दिया है। कैलाश चौधरी द्वारा दिए गए शपथ पत्र में उनकी पत्नी के पास 17.72 लाख रुपए की प्रॉप्टी है। इसके अलावा उनके पास 17.72 लाख रुपए की चल संपत्ति है। कैलाश चौधरी की पत्नी रूपों देवी के पास 3.60 रुपए की नकद और
37 तोला सोने के गहने है।