Special Train on Festival : जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी दीपावली और छठ पूजा के त्योहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 19 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 30 ट्रेनों में 52 अतिरिक्त डिब्बें लगाकर यात्रियों को राहत प्रदान की है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में काफी ज्यादा वेटिंग चल रही थी।
रेलयात्री दिवाली के त्योहार पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीट मिलने का इंतजार कर रहे थे। इस पर रेलवे ने यात्रीभार को देखते हुए ट्रेनें चलाने घोषणा की है। ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद, शिर्डी रूट पर चलाई जाएगी। हालांकि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और असम रूट पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा नहीं हुई है, जबकि इन रूटों पर अभी सबसे ज्यादा भीड़ है।
त्योहार पर चलेंगी ये स्पेशल रेलगाड़ियां
गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल गाड़ी 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक हर गुरुवार को चलेगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस से बीकानेर के लिए 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक हर शुक्रवार को संचालित होगी। इसी तरह अजमेर से गाड़ी संख्या 09621 बांद्रा टर्मिनस के लिए 12 नवंबर से हर रविवार को चलेगी और ये ट्रेन 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस से अजमेर के लिए 13 नवंबर से हर सोमवार को अजमेर के लिए चलेगी, जो 1 जनवरी तक चलेगी।
जयपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए 8 नवंबर बुधवार से गाड़ी संख्या 09723 का संचालन शुरू किया है, जो 27 दिसंबर तक रहेगा। वापसी गाड़ी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस से जयपुर के लिए 9 नवंबर से हर गुरुवार को चलेगी, जो 28 दिसंबर तक संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी (जोधपुर) से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के लिए 11 नवंबर से संचालित होगी, जो शनिवार को चलेगी और 4 दिसंबर संचालित की जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04814 बेंगलुरू से भगत की कोठी जोधपुर के लिए 13 नवंबर से चलेगी, जो 6 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर से बान्द्रा टर्मिनस के 15 नवंबर से 27 दिसंबर तक हर बुधवार को संचालित होगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनस से बीकानेर के लिए हर गुरुवार को 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक संचालित होगी।
बीकानेर से शिरडी साईंनगर की सीधी ट्रेन
रेलवे की ओर से मुंबई, बैंगलुरू शिरडी और हैदराबाद रूट पर भी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर से साईनगर शिर्डी के लिए 18 नवंबर से 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी, ये ट्रेन हर शनिवार को संचालित होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04716 शिर्डी से बीकानेर के लिए 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद 12 से 26 नवंबर तक हर रविवार को संचालित होगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर 10 से 24 नवंबर तक संचालित की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें:-जयपुर वाले 4 साल से पी रहे सफेद जहर…डीग-दौसा में क्राइम ब्रांच के छापे, 50 हजार लीटर नकली दूध पकड़ा