उदयपुर। भारतीय रेलवे देशभर में तेजी से वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में अब राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तारीख तय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर तो वर्चुअल तरीके इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
भारतीय रेलवे के मुताबिक, उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ 24 सितंबर की दोपहर 12 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में उदयपुर रेलवे स्टेशन से कौन-कौन जुड़ेगा इसकी सूची बनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन उदयपुर से वाया अजमेर होकर जयपुर जाएगी।
तीसरी वंदे भारत का होगा ये रूट…
वंदे भारत का रूट उदयपुर से शुरू होते हुए चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन तक होगा। बता दें कि उदयपुर से 13 अगस्त को इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था तब भी रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन ही था। सूत्रों के अनुसार, उदयपुर से यही ट्रेन जयपुर स्टेशन जाएगी और यही ट्रेन वापस उदयपुर आएगी।
सफर आसान होगा, पर्यटन को मिलेगा मिलेगा…
उदयपुर से जयपुर के बीच शुरू होने वाली राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर आसान होगा। वहीं जयपुर और उदयपुर के बीच पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह ट्रेन किशनगढ़ स्टेशन पर भी रूकेगी। ट्रेन में 8 कोच हैं।
बता दें कि उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के रैक 11 अगस्त 2023 को आए थे। चैन्नई से 9 अगस्त को रवाना जब रैक उदयपुर पहुंचे तब लोग बड़ी संख्या में स्टेशन पर पहुंचे थे। सभी को उत्सकुता थी कि ट्रेन शुरू कब होगी। इस ट्रेन का उदयपुर को लंबे समय से इंतजार था।
12 अप्रैल को मिली थी पहली वंदे भारत…
बता दें कि राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। 12 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी, जो अजमेर और दिल्ली-छावनी के बीच चलती है। 7 जुलाई 2023 को दूसरी ट्रेन शुरू की गई जो जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के लिए शुरू हुई थी।