Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या कांड के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रदेशभर में जगह-जगह पर बंद का ऐलान किया। मंगवार को हुए इस हत्या कांड को लेकर बुधवार को प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी तस्वीरें सामने आई है। इस हत्याकांड से नाराज लोगों ने कहीं ट्रायर जलाए तो कहीं पर तोड़-फोड़ की है। इस बीच लोगों से शांति की अपील भी की जा रही है। आज किस तरह से पूरे प्रदेश में बंद का असर देखने को मिला है आइए देखते है तस्वीरों में…
जयपुर में बीच रोड़ पर ट्रायर जलाकर प्रदर्शन किया।

श्याम नगर, सोडाला रोड़ पर भारी विरोध देखने को मिला।

22 गोदाम इलाके में प्रदर्शन के बवाल मचा।

प्रर्दशनकारियों द्वारा जयपुर के रिद्धि सिद्धि सर्किल को जाम किया गया।

भीलवाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया।

उदयपुर में कलक्ट्रेट पर उमड़ा हजारों लोगों का हुजूम देखने को मिला है।

जयपुर के श्याम नगर में प्रदर्शनकारियों ने पट्रोलपंप पर तोड़-फोड़ की है।

जयपुर में कई जगहों पर गाड़ियों और दुकानों में तोड़ फोड़ की तस्वीरें भी सामने आई।
