जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर सरकार के द्वारा लगाई गई रोक का लगातार छात्र संगठन विरोध कर रहे है। इस साल शैक्षणिक सत्र में चुनाव नहीं होने का आदेश भी जारी कर दिया है। इस क्रम में आज NSUI प्रदेश प्रवक्ता अमरदीप परिहार के साथ NSUI केकड़ी जिला अध्यक्ष प्रणव माथुर ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और केकड़ी विधायक रघु शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है।
सीएम गहलोत जाहिर कर चुके है चिंता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र संघ चुनाव पर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में बंद पड़े छात्रसंघ चुनाव को हमारी सरकार में आने के बाद ही शुरू करवाए थे, लेकिन आज चुनावों में प्रचार की क्या हालत हो गई है। छात्र नेताओं के प्रचार को देखकर लगता है जैसे विधायक-सांसद के चुनाव के लिए प्रचार किया जा रहा हो, इन चुनावों में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत ने चुनावी खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इतना पैसा इन लोगों के पास कहां से आता है? मुख्यमंत्री ने चुनावों के लिए लिंगदोह कमेटी का हवाला देते हुए कहा कि कहीं भी इसकी पालना नहीं हो रही है।