Neem Ka Thana Road Accident : नीमकाथाना। राजस्थान के नीमकाथाना जिले में देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनका जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। हादसा रींगस-श्रीमाधोपुर मार्ग पर छिलावाली के बस स्टैंड के पास हुआ। एक बेकाबू कार ने पहले बाइक और फिर स्कूल बस को टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर कोहराम मच गया।
हादसे की सूचना मिलते ही श्रीमाधोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। वहीं, घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। इधर, हादसे की सूचना पर विधायक सुभाष मील खंडेला, नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल और नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
पुलिस के मुताबिक श्रीमाधोपुर से रींगस की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने छिलावाली बस स्टैंड हरगुण बालाजी के पास पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर जयपुर से आ रही स्कूली बस में जा घुसी। बस में सवार श्रीमाधोपुर के महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे जयपुर के आमेर से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
तीन ने मौके पर ही दम तोड़ा, 2 की अस्पताल ले जाते वक्त गई जान
इस भीषण हादसे में कार सवार सगे भाई अनिल जांगिड़ व सुभाष जांगिड़ पुत्र हरफूल निवासी रींगस तथा बाइक सवार पप्पूराम पुत्र मंगलाराम निवासी बागरियावास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार बजरंग लाल पुत्र दामोदर वर्मा निवासी बागरियावास और जीतू वर्मा ने उपचार के लिए जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में घायल कार सवार अभय जांगिड़ पुत्र प्रहलाद जांगिड़ निवासी रींगस और सोहन लाल जांगिड़ पुत्र बाबूलाल जांगिड़ निवासी रींगस का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है।
ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में मौसम ने बदली करवट…आबू सहित कई जगह गिरा पारा, अगले सप्ताह से सर्दी के तेवर होंगे तीखे