MLA Balmukund Acharya, जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से जलमहल की पाल पर आयोजित नारी शक्ति वंदन समारोह में हवामहल के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने डे.एनयूएलएम राष्ट्रीय शहरी एवं आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की लगभग 40 महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे। बालमुकुंद आचार्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हें भी बांटे।
MLA बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्तिम छोर के प्रत्येक व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ दिला कर सबके जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जैसे अनेक अनूठे अभियान चलाए हैं। हम सबका कर्तव्य है कि हम वंचितों व पात्रों को लाभ पहुंचाने में सहयोग करें।
यह खबर भी पढ़ें:-20 RPS अफसरों के तबादलों के बाद अब इन RAS के किया ट्रांसफर, 24 अधिकारियों को किया इधर-उधर
समारोह में हैनीमेन चेरिटेबल मिशन सोसायटी की सचिव व सनराईज ऑर्गेनिक ग्रुप ऑफ कम्पनिज की निदेशक मोनिका गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रदेश में 5000 स्वयं सहायता समूह बना रखे हैं व प्रत्येक सहायता समूह 1 से 2 लाख रुपए कमा रहा हैं।
इस मौके पर पार्षद रामकिशोर, अनिता जैन, वॉर्ड नंबर 20 के पार्षद रामकिशन जी शर्मा उर्फ (दादा), उपायुक्त मनीषा यादव, उपायुक्त संजू पारीक व उप निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा, नंदकिशोर शर्मा, सुरेश सैनी, मनोज वशिष्ठ विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक जलमहल मंडल, विकसित भारत संकल्प यात्रा जलमहल मण्डल अध्यक्ष कैलाश जांगिड, वीर कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।
यह खबर भी पढ़ें:-गलत नोटिस दे जनता को परेशान किया तो खैर नहीं, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अफसरों को चेताया