अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र स्थित रिबॉक कम्पनी (Reebok) के स्टोर से मैनेजर ने 2 लाख रुपए का माल खुर्द बुर्द कर दिया। इस संबंध में कम्पनी के हैड ने धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंपनी के राजस्थान हेड ने दर्ज कराई शिकायत
क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि रिबॉक कम्पनी के राजस्थान हैड सीताराम कुमावत ने एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि शांतिपुरा में उनका एक स्टोर है। जिसमें राजश्री राठौड़ व कार्तिके सिंह बराबर के हिस्सेदार हैं। इस स्टोर की लेन देन सहित सभी जिम्मेदारी आरपीएससी के पीछे बंदिया गांव निवासी मैनेजर मनीष कुमार को सौंपी गई थी। 8 मार्च को जयपुर स्थित हैड ऑफिस से ऑडिट करवाई गई तो स्टोर पर कपड़े, जूते सहित अन्य के 51 आईटम कम मिले जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।
धारा 420 के तहत मामला दर्ज
जब इस संबंध में मनीष कुमार से बातचीत की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बाद में उसने उक्त आईटम को बेचकर इसकी राशि अपने काम में लेने की जानकारी दी। सीताराम कुमावत ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि मनीष कुमार ने कम्पनी के साथ धोखा करते हुए आईटम को खुर्द बुर्द किया, ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार भी लगाई गई।
थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि सीताराम कुमावत की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआई मोईनुद्दीन को सौंपी गई है