जयपुर। राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। आज 124 आरपीएस के तबादले किए गए हैं। इसके लिए गृह विभाग से इनके ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी गई है। ट्रांसफर की लिस्ट में राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। तत्काल प्रभाव से इनकी नियुक्ति की जाती है।
जिनके नाम इस तबादले की सूची में शामिल हैं, उनमें प्रीति कांगतानी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता अजमेर, अखिलेश शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी, पीयूष दीक्षित को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र अलवर, रामस्वरूप शर्मा को कमांडेड एमबीसी बांसवाड़ा, सत्येंद्र पाल सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, सुभाष चंद्र को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, जिला बाड़मेर में नियुक्ति मिली है।
वहीं जयपुर एटीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर राजेंद्र प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाइसेंस जयपुर आयुक्तालय के पद पर जगदीश प्रसाद व्यास, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण में सुरेश कुमार सांवरिया, राज्य महिला आयोग जयपुर में मिताली गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी जयपुर में सतवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर में अनुकृति उज्जैनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयोजन आधुनिकीकरण एवं राजस्थान जयपुर में राजेंद्र कुमार चारण को नियुक्ति मिली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियम रिजर्व कार्यालय महानिदेशक पुलिस स्टाफ ऑफिसर महानिदेशक पुलिस के पद पर सतीश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव पुनर्गठन नियम पुलिस मुख्यालय जयपुर में सीमा कुमारी हिंगोनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर में अर्जुन सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर में ज्ञान प्रकाश नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय जयपुर में प्रदीप रिणवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कारागार विभाग जयपुर में राजेश कुमार कावट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवास एवं भवन पुलिस मुख्यालय जयपुर में रामचंद्र सिंह को नियुक्ति मिली है।