जयपुर: राजस्थान में रीट पेपर लीक 2021 को लेकर ईडी ने एक बड़ा एक्शन किया है जहां ई़डी की टीम ने पहली गिरफ्तारी करते हुए मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं जिसके बाद राम कृपाल मीणा को गिरफ्तार किया है. वहीं अब बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल अन्य कई लोगों पर भी एक्शन हो सकता है. वहीं ईडी की राम कृपाल मीणा से पूछताछ के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
वहीं इधर ईडी की टीम ने पीएमएलए के तहत मीणा को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने रामकृपाल को 27 जून तक ईडी की रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि रामकृपाल से मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी पूछताछ की जा सकती है.
शिक्षा संकुल से लीक करने का आरोप
बता दें कि रामकृपाल पर रीट पेपर जयपुर के शिक्षा संकुल से लीक करने का आरोप है जहां एसओजी ने मास्टरमाइंड भजनलाल, उदाराम बिश्नोई और रामकृपाल मीणा को गिरफ्तार किया था जिसके बाद पता लगा कि रामकृपाल मीणा ने ही उदाराम को जयपुर में पेपर बेचा था. वहीं परीक्षा से पहले ही रीट पेपर शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर आ गया था.