Jaipur Junction Redevelopment : जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन की सूरत बदलने की तैयारी के चलते 5 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी। पुनर्निर्माण कार्य के चलते जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 2 ट्रेनें ढेहर का बालाजी तक ही चलेगी। वहीं, अलवर-बांदीकुई रूट पर चलने वाली 2 ट्रेनें भी जयपुर की बजाय खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी। इसके अलावा एक ट्रेन दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी।
जानकारी के मुताबिक जयपुर जंक्शन पर 30 नवंबर से एक बार फिर पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब 750 करोड़ रुपए लागत से जयपुर जंक्शन की कायाकल्प होगी। ऐसे में करीब 5 जोड़ी ट्रेनों को जयपुर की जगह आसपास के रेलवे स्टेशनों से संचालित किया जाएगा। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खासकर ऐसे ऐसे यात्रियों को जो रोजाना सफर करते है।
ये ट्रेन जयपुर से नहीं होगी संचालित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 14715 हिसार-जयपुर, ट्रेन संख्या 14734 जयपुर-बठिंडा, ट्रेन संख्या 04173 मथुरा-जयपुर और ट्रेन संख्या 04174 जयपुर-मथुरा 13 जनवरी तक खातीपुरा तक ही चलेगी और जयपुर की जगह खातीपुरा से ही संचालित होगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04801 सीकर-जयपुर और 04861 जयपुर-चूरू 13 जनवरी तक ढेहर का बालाजी तक चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 19713 जयपुर-कुर्नुलू सिटी 13 जनवरी तक और ट्रेन संख्या 19714 कुर्नुलू सिटी-जयपुर 8 जनवरी तक दुर्गापुरा तक ही चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें:-Karva Chauth : चंद्र दर्शन के लिए सुहागिनों को नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार, जानें-कब निकलेगा चांद?