जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) 29 जुलाई के अवसर पर रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) की बाघिन टी-111 के दो वर्ष के हो चुके तीन शावकों- (दो बाघ और एक बाघिन) का नामकरण किया है। सीएम गहलोत ने तीनों शावकों के नाम चिरंजीवी, चिरायु और अवनी रखे हैं।
बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के वनों और वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया के नाम पर बाघिन टी-19 का नामकरण कृष्णा किया गया था। इसी प्रकार अब पैरा ओलंपिक पदक विजेता अवनी लेखरा के नाम पर शावक का नाम अवनी रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि देश में जब बाघ विलुप्ति की कगार पर थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अप्रैल 1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरुआत की। इससे देश में बाघों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। पिछले एक महीने में राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क में छह शावकों ने जन्म लिया है।