मिग-21 विमानों पर IAF का बड़ा फैसला, राजस्थान हादसे के बाद वायुसेना ने सभी मिग-21 विमानों की उड़ान रोकी

नई दिल्ली/जयपुर। भारतीय वायु सेना (IAF) ने राजस्थान में इस महीने की शुरुआत में हुई दुर्घटना के कारणों की जांच होने तक मिग-21 लड़ाकू विमानों…

New Project 2023 05 20T194927.471 | Sach Bedhadak

नई दिल्ली/जयपुर। भारतीय वायु सेना (IAF) ने राजस्थान में इस महीने की शुरुआत में हुई दुर्घटना के कारणों की जांच होने तक मिग-21 लड़ाकू विमानों के पूरे बेड़े के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। बता दें कि 8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। एयरफोर्स अधिकारियों ने कहा है कि हादसे की वजहों का पता लगने तक मिग विमान उड़ान नहीं भरेंगे।

पांच दशकों से भारतीय वायुसेना में शामिल हैं मिग-21 विमान…

रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा, “मिग-21 बेड़े की जांच पूरी होने और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने तक इनके उड़ान भरने पर रोक दिया गया है। साल 1963 में इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट के तौर पर मिग-21 विमान वेरिएंट को इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया था। पांच दशकों से भारतीय वायु सेना में शामिल हैं और इन्हें चरणबद्ध तरीके से वायुसेना के बेड़े से बाहर किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार वायुसेना में फिलहाल केवल तीन मिग-21 स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं और 2025 की शुरुआत तक इन सभी को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।”

फिलहाल, एयरफोर्स में मिग-21 की 3 स्क्वाड्रन हैं। हर स्क्वाड्रन में 16 से 18 एयरक्राफ्ट होते हैं। इस हिसाब से लगभग 50 मिग-21 सर्विस में हैं। इन्हें भी 2025 की शुरुआत तक धीरे-धीरे रिटायर किया जाना है। एयरफोर्स के पास कुल 31 कॉम्बेट एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन हैं।

यह खबर भी पढ़ें :- हनुमानगढ़ में सेना का MIG-21 विमान क्रैश, सूरतगढ़ से भरी थी उड़ान

करीब डेढ़ साल में 7 बार क्रैश हुआ मिग-21…

बता दें कि बीते डेढ़ सालों में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 7 विमान क्रैश हो चुके है। मई माह के शुरूआत में 8 मई 2023 को भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। विमान के क्रैश होने के बाद पायलट सुरक्षित है, लेकिन हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। इससे पहले 29 जुलाई 2022 को राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश हो गया था। इस घटना में दो पायलट शहीद हो गए थे। इससे पहले 25 दिसंबर 2021 को राजस्थान में ही मिग-21 बाइसन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में पायलट भी जान चली गई थी। इससे पहले 25 अगस्त 2021 राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 एक बार फिर हादसे का शिकार हुआ। इस प्लेन क्रैश में पायलट सुरक्षित बच गया। इससे पहले 20 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग-21 क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट ने जान गंवा दी थी। इससे पहले 17 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास एक मिग-21 बाइसन प्लेन क्रैश हुआ था। इंडियन एयर फोर्स ग्रुप कैप्टन इस दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इससे पहले 5 जनवरी 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मिग-21 विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया था।

यह खबर भी पढ़ें :- MIG-21 Crash : आखिर क्यों लगातार MIG-21 विमान हो रहे क्रैश, वायुसेना ने बंद कर दिया है संचालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *