दौसा। राजस्थान के दौसा में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मेहंदीपुर बालाजी जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 11 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर के बाद हाइवे पर वाहनों की लाइन लग गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का दौसा के आरके जोशी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर लंगड़ा बालाजी के पास रात करीब 2:30 बजे हुआ। ज्यादातर श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे। दुर्घटना के समय बस में बस में करीब 30 से अधिक यात्री सवार थे। बालाजी जा रहे श्रद्धालु हरेंद्र ने बताया कि वह लोग ट्रेन से बांदीकुई लगभग रात 10:30 बजे पहुंचे। जहां से उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी के लिए बस की तलाश की, तो एक बस वाले ने कहा कि बस में बैठ जाओ, बस भरने के बाद चलेगी।
मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आए थे सभी
रात के लगभग 12:30 बजे तक बस भरी, उसके बाद बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना हो गई। बस में सवारी का कहना है कि बांदीकुई से जब बस रवाना हुई। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 21 पर बस आई लंगड़ा बालाजी के समीप बस वाले ने सवारियों को उतारने के लिए बस को रोक दिया और सवारियां उतारने लगीं। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार में आए ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके चलते ये हादसा हो गया।
हादसे की सूचना जैसे ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को लगी। मौके पर मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने पहुंचकर घायलों को दौसा के आरके जोशी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जो श्रद्धालु घायल हुए हैं, वह सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आए थे।
हादसे में एक महिला सहित दो की मौत, 11 घायल…
इस हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 11 श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती 11 घायलों में से 8 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है। वहीं, तीन घायलों का जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है।
हेड कांस्टेबल जगलाल सिंह ने बताया कि हादसे में ममता वंशकार (24 साल) पत्नी हरेंद्र वंशकार निवासी खेरा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश और पवन शर्मा (27 साल) पुत्र राजेश शर्मा निवासी आगरा की सिकराय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
हेड कांस्टेबल जगलाल सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी और समय लगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान तीन चक्करों में एंबुलेंस ने सभी घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया। ऐसे में घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया।
हादसे में ये लोग हुए घायल…
वहीं, हादसे में मृतक महिला का पति हरेंद्र वंशकार (23 साल) पुत्र हाकिम वंशकार, नीतू (26 साल) पत्नी आशीष वंशकार, आशीष पुत्र हरिप्रसाद वंशकार निवासी बदाधी टीकमगढ़ एमपी, पप्पूराम (56 साल) पुत्र हठीला बैरवा, भूपेन्द्र (3 साल) राधिका (5 साल) पुत्री हरेंद्र राज (6 साल) और देवेश (8 साल) पुत्र आशीष वंशकार, पवन (16 साल) पुत्र पप्पूराम बैरवा निवासी सूरेर, ओमप्रकाश बैरवा (30 साल) पुत्र पूरणचंद बैरवा निवासी जयंती नगर आगरा रोड़ जयपुर, गोपी पुत्र गणेशराम बैरवा निवासी बालाजी घायल हो गए। इधर, हादसे को लेकर मेहंदीपुर बालाजी पुलिस जांच में जुट कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है।
(इनपुट-पुष्पेंद्र कुमार मीणा)