जयपुर। ‘आप लोग ही गंदगी रखोगे तो शहर कैसे साफ रहेगा। ऐसे सड़क पर कचरा डालोगे, गंदगी करोगे तो थड़ी ठेलों को हटवा दूंगी।’ यह चेतावनी ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर ने मंगलवार से शुरू हुए विशेष सफाई अभियान के दौरान एसएमएस अस्पताल के बाहर थड़ी-ठेलों के पास गंदगी देखकर दी। स्वायत्त शासन संस्था के 15 दिन चलने वाले इस अभियान में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जनभागिता से सफाई की जाएगी। इसमें सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल होंगे।
ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने अफसरों के साथ एसएमएस अस्पताल के बाहर झाडू लगाकर अभियान की शुरुआत की, वहीं हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर और नवनियुक्त विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने गोविंददेवजी मंदिर के बाहर झाडू लगाकर अभियान का आगाज किया। वहीं, सड़कों पर जगह-जगह कचरा गंदगी देख अफसरों को फटकार भी लगाई। कचरा गंदगी देख विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘यह नरक निगम है’।
यह खबर भी पढ़ें:-प्रदेश में फंसते दिख रहे हैं भ्रष्ट ऑफिसर… अब नए मुख्यमंत्री तय करेंगे ‘घोटालेबाज’ अफसरों का ‘भविष्य’
स्वास्थ्य और जोन उपायुक्तों ने भी लगाई झाडू
जनसहभागिता से स्वच्छता अभियान (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत स्वास्थ्य उपायुक्त नवीन भारद्वाज सहित अन्य जोन उपायुक्तों ने भी झाडू लगाई। महापौर ने सफाई कर्मचारियों से संवाद कर पूरी टोंक रोड पर सफाई करने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प भी करवाया। इस दौरान दुकानदारों के साथ थड़ी-ठेले वालों को सड़क पर कचरा नहीं फैलाने और दुकानों पर डस्ट बिन रखने के निर्देश दिए।
अस्पताल के बाहर थड़ी ठे लों के पास गंदगी देख वे नाराज भी हुई और कहा कि अगर आप लोग ही गंदगी रखोगे तो शहर कै से साफ रहेगा। ऐसे सड़क पर गंदगी करोगे तो वे थड़ी ठेलों को हटवा देंगी। मेयर ने कहा कि तीन दिन से इस अभियान को लेकर तैयारी की गई, मंगलवार से अभियान शुरू हो रहा है। स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है, इसमें सभी को भागीदारी निभानी चाहिए।
गंदगी दिखी तो अफसरों को लगाई फटकार
हेरिटेज नगर निगम में गोविंददेवजी मंदिर से अभियान की शुरुआत हुई। यहां नव नियुक्त विधायक बालमुकुंदाचार्य के साथ मेयर मुनेश गुर्जर और निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने झाडू लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान गोविंददेवजी मंदिर के बाहर और सब्जी मंडी के आसपास झाडू लगाई गई। इस दौरान जनता मार्केट सब्जी मंडी में जगह-जगह कचरा गंदगी मिलने पर विधायक और महापौर ने अफसरों व कार्मिकों को फटकार लगाई। कारण पूछने पर अफसरों से जबाव देते नहीं बना। मेयर ने अफसरों को सफाई व्यवस्था में कोताई नहीं बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान दुकानदारों से भी समझाइश की गई।
यह खबर भी पढ़ें:-बड़े शहरों में एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान