Kota News: देशभर में इंजीनियरों और डॉक्टरों की फैक्ट्रियां चलाने वाले कोटा शहर में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार के भागलपुर के एक छात्र ने शुक्रवार को अपने कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। जो यहां इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग दे रहा था। वह एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट में जेईई की तैयारी कर रहा था।
पुलिस को सुसाइड नोट मिला
पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर चौधरी ने बताया कि छात्र अभिषेक कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। उनके कमरे के अंदर एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है।
डीएसपी धर्मवीर चौधरी ने बताया कि परिजनों के कोटा पहुंचने पर पुलिस मृतक छात्र अभिषेक कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराएगी। परिजनों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मृतक छात्र अभिषेक कुमार विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक पीजी में कमरा लेकर रहता था।
जिला प्रशासन लगातार कर रहा काउंसलिंग
जिला प्रशासन भी लगातार छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए काउंसलिंग सुविधाओं और कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था कर रहा है। इसे लेकर और सख्ती से मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद छात्र आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पिछले साल यह आंकड़ा 26 तक पहुंच गया था, जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन इस बार भी पहले तीन महीनों के भीतर करीब आधा दर्जन छात्र आत्महत्या के मामले सामने आए हैं।