जयपुर। राजस्थान के अजमेर में आज सुबह भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। मंगलवार की सुबह अजमेर के भिनाय सहित उपखंड में लोगों ने भूकंप के झटके के साथ तेज आवाज सुनी, जिसके कारण लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजकर 9 मिनिट पर क्षेत्र मे भूकंप के झटके महसूस हुए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दरार
जानकारी के अनुसार भिनाय सहित उपखंड में भूकंप के झटके से नागोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दरारे आने की सूचना है। भूकंप के साथ तेज आवाज के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए।