दौसा। लालसोट एसडीएम बृजेन्द्र मीना के ड्राइवर ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस और SDM बृजेन्द्र मीना मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस मौका मुआयना करने में जुटी हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस अब खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक मुकेश मीना मंडी रेस्ट हाउस में रहता था और लालसोट SDM कार्यालय में ड्राइवर के पद पर लगा हुआ था। जिसका शव बीती रात्रि को फंदे पर झूलता मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को इस बारे में सूचना दी गई। इधर, ड्राइवर की सुसाइड की खबर सुनते ही लालसोट SDM बृजेन्द्र मीना भी मंडी रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पर ड्राइवर का शव मकान के कमरे में मिला था।
इधर, सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ड्राइवर की मौत के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।