BPL परिवारों के बड़ी राहत..₹450 में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, 30 नवंबर तक कर लें आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी..

Rajasthan News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत आने वाले लाभार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने एक अहम सूचना जारी की है. वर्ष…

Untitled design 20241108 193756 0000 | Sach Bedhadak

Rajasthan News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत आने वाले लाभार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने एक अहम सूचना जारी की है. वर्ष 2024-25 के दौरान घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ 450 रुपये में प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को 5 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक आधार सीडिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी.आधार सीडिंग न करने पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए समय रहते यह प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है.

जिला रसद अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 के तहत एनएफएसए योजना से जुड़े सभी परिवारों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सब्सिडी योजना का विस्तार किया है.इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को उचित मूल्य की दुकान पर जाकर आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, और परिवार के सभी सदस्यों के नाम व एलपीजी आईडी की जानकारी को अपडेट करवाना अनिवार्य है.

आधार सीडिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए लाभार्थियों को अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाना होगा, जहां पोस मशीन के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके लिए लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, गैस डायरी और राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है.

जिला परिषद अधिकारी ने बताया कि सभी दस्तावेजों की उपस्थिति से प्रक्रिया में आसानी होगी और लाभार्थियों को समय पर सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा.उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग कराने से लाभार्थी सस्ते दामों पर एलपीजी सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे और इससे घरेलू बजट में संतुलन बना रहेगा.