Accident News: कुचामन सिटी में पलटी स्कूल की बस, ग्रामीण लोगों ने पहुंचाया घायल छात्रों को अस्पताल

Rajasthan Accident News: डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में आज बड़ा हादसा हो गया. कुचामन की रिंग रोड पर आज एक निजी स्कूल की बस…

images 9 2 | Sach Bedhadak

Rajasthan Accident News: डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में आज बड़ा हादसा हो गया. कुचामन की रिंग रोड पर आज एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी चोटिल हो गए हैं. हादसे के तुंरत बाद स्थानीय निवासियों ने मौके पर पहुंचकर बस में से विद्यार्थियों को बस से बाहर निकाला.  

अभिभावक पहुंचे अस्पताल

 अस्पताल में अभिभावकों के आने पर चिकित्सालय परिसर में चीख पुकार मच गई. चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और चोटिल बच्चों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली.

तकनीकी खराबी के चलते हुआ हादसा

थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच सामने आया है कि बस के स्टेयरिंग रॉड में तकनीकी खराबी आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्कूली बसों की जांच के लिए परिवहन विभाग के साथ मिलकर, आने वाले दिनों में एक अभियान चलाया जाएगा , ताकि इस तरह होने वाले हादसों की रोकथाम हो सके.