जयपुर। घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसीबी ने प्रदेश में तीन जिलों में एक के बाद एक तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी टीम ने जयपुर, झालावाड़ और करौली में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सांभर में पटवारी 15 हजार की घूस लेते गिरफ्तार…
जयपुर एसीबी ने सांभर में कार्रवाई करते हुए पटवारी राहुल स्वामी को रिश्वत लेते ट्रैप किया। एसीबी की टीम ने पटवारी राहुल स्वामी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने नामांतरण खोलने की एवज में परिवादी से 20 हजार की रिश्वत की मांगी थी। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की एसआईडब्ल्यू इकाई, जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। पटवारी राहुल स्वामी कोरसीना, तहसील सांभर, जिला जयपुर द्वारा नामातंरण खोलने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी-डीआईजी कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी-एएसपी ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसके बाद डीएसपी चित्रगुप्त और एसआई मीना वर्मा द्वारा ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।
झालावाड़ में निजी B.ED कॉलेज की प्राचार्या और व्याख्याता ट्रैप…
वहीं एसीबी ने दूसरी कार्रवाई झालावाड़ में की। झालावाड़ एसीबी टीम ने शहर के डॉ. जाकिर हुसैन एमएमटीटी बीएड कॉलेज (Dr Zakir Hussain MMTT College in Jhalawar) में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। झालावाड़ एसीबी टीम ने कॉलेज की प्राचार्या और व्याख्याता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। झालावाड़ एसीबी ने प्राचार्या गायत्री खंडेलवाल और व्याख्याता मोहम्मद अजीज को फरियादी से 5000 रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी फरियादी से कॉलेज में उसकी पूरी उपस्थिति दिखाने, बोर्ड परीक्षा फार्म को यूनिवर्सिटी भेजने और इंटर्नशिप का लेटर जारी करने की एवज में मांग रहे थे।
करौली में भी पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार…
एसीबी की टीम ने करौली में तीसरी कार्रवाई की। करौली एसीबी ने सपोटरा में पटवारी को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। करौली एसीबी की यूनिट ने पटवारी श्याम सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी श्याम सिंह ने भूमि का नामांतरण खोलने लिए 11 हजार रुपये की मांग की थी। आरोपी श्याम सिंह पूर्व में परिवादी से 4,900 रुपए की रिश्वत ले चुका है। एसीबी के महानिरीक्षक सवाईसिंह गोदारा के निर्देशन में करौली एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसीबी की आमजन से अपील
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाईन नंबर 94135-02834 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित 28 के एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाई करने को अधिकृत है।