जयपुर। प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है। किसान सरकार से फसलों के उचित आंकलन की मांग भी कर रहे थे।अब सीएम अशोक गहलोत ने फसल खराबे की गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं। जिससे किसानों को राहत मिल सके।
सीएम गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि फसल खराबे का आंकलन कर प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की गिरदावरी जल्द करवाकर फसलों के नुकसान की रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए, ताकि प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवायी जा सके।
गौरतलब है कि 2023 की रबी की फसलों की विशेष गिरदावरी के आदेश राजस्व विभाग की तरफ से 8 मार्च को जारी किये गये थे, जो कि फसलों की कटाई तक प्रभावी रहेंगे।