जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बैशाखी पर्व के अवसर पर श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है। बोर्ड सिख समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य संपादित करेगा ।
रोजगार को बढ़ावा देना प्रमुख उद्देश्य
इसे लेकर आज अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से बोर्ड के गठन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड का उद्देश्य सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए योजनाएं प्रस्तावित करना और रोजगार को बढ़ावा देने के संबंध में सुझाव देना है।
बोर्ड सिख समुदाय के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर भी सुझाव देगा। इसके साथ ही बोर्ड सिख समुदाय की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और समुदाय के परम्परागत व्यवसायों को आधुनिक रूप देने के लिए भी सुझाव देगा।
हर क्षेत्र में सिखों की भागीदारी होगी सुनिश्चित
अधिसूचना के मुताबिक बोर्ड सामजिक, आर्थिक और शैक्षणिक योजनाओं में सिख समुदाय की भागीदारी, समुदाय के लिए नवीन योजनाओं की प्रगति और इनके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों और समाधान हेतु निरंतर समीक्षा करेगा। श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड का प्रशासनिक विभाग अल्पसंख्यक मामलात विभाग होगा।
बोर्ड में ये लोग होंगे शामिल
बता दें कि इस बोर्ड में सात गैर सरकारी सदस्य होंगे। जिनमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य शामिल होंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि इसमें सदस्य के रूप में शामिल होंगे। बोर्ड के सचिव पद पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के उपनिदेशक स्तर का अधिकारी कार्य संपादित करेगा ।