जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक स्नातक महाविद्यालयों महाराजा, महारानी, कॉमर्स व राजस्थान कॉलेज में नवीन प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू होंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय की वेबसाइट admission. uniraj.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। आवेदन 26 जून रात 11.59 बजे तक किए जा सकेंगे।
स्नातकोत्तर काेर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश पूर्व परीक्षा URATPG के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर सिस्टम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय एकेडमिक काउंसिल की विशेष बैठक 19 जून को विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है। साथ ही विश्वविद्यालय सिंडिकेट बैठक भी 28 जून को निर्धारित की गई है। इन बैठकों में मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की जाएगी।
यह दस्तावेज रखें तैयार
जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं मार्कशीट, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक।
URATPG के लिए आवेदन 19 से
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदक को यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान एडमिशन टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज- URATPG में प्रविष्ट होना आवश्यक होगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन 19 जून से विश्वविद्यालय वेबसाइट के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकें गे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। परीक्षा प्रो. रश्मि जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट विषयों की सूची, निर्धारित शुल्क का विवरण, परीक्षा की समय सारणी, प्रवेश पत्र व परीक्षा के न्द्रों की जानकारी के साथ ही इस परीक्षा के परिणाम तक सारी जानकारी www.uratpguor.org/rajasthan-university पर उपलब्ध होगी।