अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान गई अंजू के सिर से प्यार का बुखार अब धीरे-धीरे उतरता नजर आ रहा है। पति और बच्चों को धोखा देकर फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने पाकिस्तान गई अंजू अब बच्चों की याद सता रही है। बच्चों से मिलने के लिए अंजू भारत लौटने की तैयारी कर रही है। अंजू ने पाकिस्तान सरकार से भारत लौटने के लिए एनओसी मांगी है। मंजूरी मिलते ही अंजू अपनी बेटी (15) और बेटे (6) से मिलने भारत आ सकती है।
अपने बच्चों से मिलने के लिए परेशान है अंजू…
रविवार को अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने मीडिया से बातचीत में कहा- ‘हम इस्लामाबाद में आंतरिक मंत्रालय से एनओसी का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए हमने पहले ही आवेदन कर दिया है। एनओसी प्रक्रिया थोड़ी लंबी है। इसे पूरा होने में समय लगता है। जैसे ही मंत्रालय से मंजूरी मिलेगी, अंजू भारत जाएगी और अपने बच्चों से मिलेगी। वो अपने बच्चों से मिलने के लिए मानसिक रूप से परेशान है।’
यह खबर भी पढ़ें :- ‘नसरुल्लाह के साथ जल्द आऊंगी भारत’, पाकिस्तान से अंजू ने दिया संदेश, कहा-मैं गद्दार नहीं
‘वो पाकिस्तान क्यों गई, सरकार उससे पूछे’
नसरुल्लाह का बयान सामने आने के बाद भारत में अंजू के पति अरविंद का इस बारे में कहना है कि ‘ मेरी अंजू से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। मैं भी मीडिया पर ही ये सब देख और सुन रहा हूं। अगर वो भारत आती है तो वो कहां रहेगी, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।’
अरविंद ने कहा- ‘अंजू के बारे में सरकार ही उससे पूछेगी कि उसके पाकिस्तान जाने की असली वजह क्या थी। अब वो भारत क्यों आ रही है। मैं अपने बच्चों के साथ खुश हूं। मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं अपने बच्चों के भविष्य के विषय में सोचता हूं। किसी से कोई मतलब नहीं है।’
वहीं इस मामले में भिवाड़ी एसपी योगेश दाधीच ने कहा- अंजू के पाकिस्तान से भारत आने की कोई सूचना नहीं मिली है। अभी हमने अंजू के मामले को देखा भी नहीं है। इस विषय में स्टडी करेंगे। अगर अंजू भिवाड़ी आती है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें :- दोस्ती, प्यार और अब शादी, अंजू के लिए देश छोड़ देगा नसरुल्लाह! बच्चों को अपनाने को भी राजी
पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान गई थी अंजू…
बता दें कि करीब 4 महीने पहले राजस्थान के भिवाड़ी में स्थित टेरा एलिगेंसी सोसाइटी में रहने वाली अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई थी। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मिले थे। जिसके बाद लगातार 4 सालों से वह एक दूसरे के संपर्क में थे। 20 जुलाई को अंजू अपने पति को एक शादी में जाने के लिए बताकर घर से निकली थी। तीन दिन बाद 23 जुलाई को अचानक मीडिया में खबरें आईं कि अंजू अपने एक प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है। वह उससे शादी करने जा रही है। 25 जुलाई को अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और अंजू से फातिमा बन गई। तब से अभी तक वह पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ खैबर पख्तूनख्वा में है।