अजमेर। प्रदेश में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अजमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जवाजा थाना पुलिस ने नशे की खेप से भरे ट्रक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर जोधपुर के झंवर क्षेत्र का रहने वाला है और मध्यप्रदेश से जोधपुर नशे की खेप ले जाने की बात कबूल रहा है। पकड़े गए डोडा पोस्त की कीमत बीस लाख रुपए बताई जा रही है।
जवाजा थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई। इसी दौरान एक मिनी ट्रक 407 भीलवाड़ा से जोधपुर की ओर जा रहा था। इसे जब रोककर पूछताछ करनी चाही तो उसका चालक पुलिस को गुमराह कर भागने की फिराक में था। पुलिस की टीम ने जब उसे रोककर मिनी ट्रक की तलाशी ली तो उसमें कट्टे पड़े हुए थे।
पुलिस ने कट्टे को खोलकर देखा गया तो उसमें से डोडा पोस्त मिला। जिस पर मिनी ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया। डोडा पोस्त का वजन करवाया जो कुल 497 किलो था।
थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि पकड़े गए डोडा पोस्त की कीमत बीस लाख रुपए है। मिनी ट्रक के चालक जोधपुर के झंवर निवासी देवी सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच ब्यावर सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा को सौंपी गई है। थानाधिकारी जोधा मुख्य तस्कर को दबोचने के प्रयास में जुट गए हैं।