उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक पिता ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार सुबह चारों के शव घर के अंदर एक कमरे में फंदे पर लटके मिले। यह घटना कोटड़ा इलाके की सोमवार देर रात की है। मंगलवार सुबह लोगों को घटना के बारे में पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मामेर थाना पुलिस, एसडीएस बीनू देवल, तहसीलदार मंगलाराम मीणा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को कोटड़ा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं मामेर थाना पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल की टीम बुलाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामेर थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह रायसा (45) उसका पुत्र वाजपई (15), बेटी टिपुरी (12) और सबसे छोटी बेटी किंजल (4) फंदे से लटके हुए मिले। फिलहाल, कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से पिता ने तीन बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक रायसा की किराना दुकान थी। वह अपने परिवार को गुजारा इसी से चलाता था। कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। वह अपने तीन बच्चों (एक पुत्र और दो बेटी) के साथ ही रह रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला मानसिक तनाव का माना जा रहा है। जानकारी में आया है कि कुछ साल पहले मृतक की पत्नी की मौत हो चुकी है। जिसके चलते रायसा काफी परेशान था। पुलिस ने चारों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।