बांदीकुई-अलवर रेलवे ट्रैक पर कट गए 11 गोवंश, 1 गंभीर घायल, इस वजह से हुआ हादसा

अलवर। राजस्थान के अलवर में ट्रेन की चपेट में आने से 11 गोवंश की मौत हो गई है। वहीं एक गौवंश गंभीर घायल हो गई।…

New Project 2024 01 14T143705.311 | Sach Bedhadak

अलवर। राजस्थान के अलवर में ट्रेन की चपेट में आने से 11 गोवंश की मौत हो गई है। वहीं एक गौवंश गंभीर घायल हो गई। गंभीर घायल गौवंश को भोरंगी गौशाला पहुंचाया। एकसाथ 11 गोवंश की मौत के बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। काफी देर तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। इस हादसे की सूचना पर भोरंगी गौशाला की टीम, आरपीएफ अलवर के एएसआई अमर सिंह कसाना एवं कांस्टेबल सुंदर सिंह गुर्जर, गांव के सरपंच कमलेश मीणा, पटवारी सुवा बाई मीणा सहित राजगढ़ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। रेलवे लाइन पर भारी संख्या में गोवंश के पहुंचने को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

स्टेशन मास्टर मोहनलाल मीना ने बताया कि बांदीकुई-अलवर रेल मार्ग स्थित ढिगावडा रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 5 बजे 12984/गरीब रथ ट्रेन की चपेट में 12 गौवंश आ गए। जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रैक पर छोड़ दिया था। जिनमे 11 गौवंशों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं एक गौवंश गंभीर घायल हो गई। मृत 9 गाय और सांड़ के साथ दो बछड़े शामिल हैं।

भौरंगी गौशाला के गौरक्षल अजय पंडित ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे ढिगावडा रेलवे स्टेशन मास्टर में सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन की चपेट में 12 गौवंश आ गए है। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जिनमे एक गौवंश को गंभीर अवस्था में पाई गई। जिसे राजगढ़ स्थित भौरंगी धाम गौशाला पहुंचाया। गंभीर घायल गौवंश का चिकित्सकों व गौशाला की टीम द्वारा उपचार जारी है।