Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अब तक अपने 184 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन अब भाजपा के लिए 16 सीटो पर पेंच फंसा हुआ है। इन सीटों पर मजबूत दावेदारों की संख्या दो से अधिक है। इस स्थिति में बीजेपी द्वारा किन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाए। इसको लेकर असमंजस्य की स्थिति में है। बीजेपी अपना हर कदम सोच समझकर उठाना चाहती है, क्योंकि पिछली सूची में कई जगह उसको विरोध का सामना करना पड़ा था। जानिए इन 10 सीटों के नाम औ दावेदारों के बारें में…
इन नेताओं पर नहीं बन पा रही है एक राय
- सिविल लाइन – अरुण चतुर्वेदी, भानुप्रताप सिंह
- किशनपोल – ज्योति खण्डेलवाल,
- आदर्श नगर – रवि नय्यर, अशोक परनामी, अजय पाल सिंह
- मावली – धर्म नारायण जोशी कुलदीप सिंह, दुलीचंद डांगी
- सरदारशहर – अशोक पींचा, सुरेंद्र सराफ, राजकुमार रिणवा
- शाहपुरा – राव राजेन्द्र
- भरतपुर – यश अग्रवाल, विजय बंसल, गिरधारी तिवारी
- राजाखेडा – नीरजा शर्मा, पवन जैन
- मसूदा – सुशीला कंवर पलाड़ा सुनील जैन
- बाड़मेर – प्रियंका चौधरी, कैलाश चौधरी
- पीपल्दा – विद्या शंकर नंदवाना, कुंज बिहारी गौतम
- कोटा उत्तर – प्रहलाद गुंजल, हेमंत कृष्णविजय
अब तक 184 सीटों पर प्रत्याशी उतार
भाजपा अभी तक चार लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी अब तक 184 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार चुकी है। जिनमें से 21 महिलाएं है। अभी बीजेपी की 5वीं लिस्ट भी आने वाली है। जिसमें बीजेपी शेष 16 सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि इस लिस्ट में भी कई महिलाओं के नाम शामिल हो सकते है।