Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक खत्म शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। प्रदेश में कई जगहों से बवाल की खबरें भी सामने आई। प्रदेश में शुरुआती दौर में मतदान प्रतिशत कम रहा, लेकिन धीरे-धीरे मतदान ने रफ्तार पकड़ ली। थोड़ी देर में चुनाव आयोग अपने पूरे प्रदेश के मतदान प्रतिशत के आकड़े जारी करेगा।
शुरुआती दौर में कम रहा वोटिंग प्रतिशत
प्रदेश में शुरुआती दो घंटे में 9.77% वोटिंग हो गई थी। इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी। हर दो घंटे में करीब-करीब 15%-15% मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा 24.74% तक पहुंच गया था, जो दोपहर एक बजे 40.27% और फिर तीन बजे तक 55.63% तक पहुंच गया था। राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावों में 74.06% वोटिंग हुई थी।
प्रदेश के पिछले पांच चुनाव का पोलिंग प्रतिशत
- साल 1998- 63.39% पोलिंग
- साल 2003- 67.18% पोलिंग
- साल 2008- 66.25% पोलिंग
- साल 2013- 75.04% पोलिंग
- साल 2018- 74.06% पोलिंग
कई जगह से सामने आई हंगामे की तस्वीरें
- भरतपुर जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के सांवलेर गांव में एक बूथ पर दो गुटों में तगड़ा विवाद हो गया, हंगामा इतना बढ़ गया कि पोलिंग पार्टी को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
- भरतपुर की ही नगर विधानसभा में रायपुर सुकेती केंन्द्र पर हंगामा होने की सूचना है। यहां पर एक प्रत्याशी के समर्थकों ने किया बवाल, वोटरों को वोट न डालने को लेकर यहां पर हंगामा किया गया। इस दौरान जमकर पथराव होने की भी खबर है।
- धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा के रजई कला गांव में भी फायरिंग की घटना सामने आई है। कंचनपुर में एक पोलिंग बूथ पर बसपा प्रत्याशी जसवन्त गुर्जर और भाजपा प्रत्याशी गिर्राज मलिंगा के समर्थक आपस में भिड़ गए।
- फतेहपुर विधानसभा से हंगामे की खबर सामने आई जहां दो पक्षों पर झड़प के बाद जमकर पथराव हुआ। यह हंगामा फ़तेहपुर शहर के बीचोबीच स्थित बोचीवाल भवन मतदान केंद्र के पास हुआ है।
- तारानगर में राजेन्द्र राठौड़ और नरेंद्र बुडानिया समर्थक आमने सामने हो गए। महलाना गांव में दोनो पार्टियों के प्रत्याशी ने बीच जमकर पथराव हुआ। हंगामा होने पर पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला है।
कुल 51,507 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग
राजस्थान के 199 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदाना हुआ। 199 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।