Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की तीसरी सूची में होंगे चौकाने वाले नाम! जल्द होगी जारी, देखें संभावित नाम

कांग्रेस ने अपनी पहली 33 नामों लिस्ट जारी करने के बाद 30 घंटो के भीतर ही 43 नामों का और एलान कर दिया है। इसके चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार देर रात या मंगवार को कांग्रेस की तीसरी लिस्ट भी जारी हो सकती है।

ेsb 2 2023 10 23T184808.911 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने अपनी पहली 33 नामों लिस्ट जारी करने के बाद 30 घंटो के भीतर ही 43 नामों का और एलान कर दिया है। इसके चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार देर रात या मंगवार को कांग्रेस की तीसरी लिस्ट भी जारी हो सकती है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए जा सकत है।

कांग्रेस की तीसरी सूची के संभावित नाम

  • चूरू से रफीक मंडेलिया
  • तारानगर से नरेंद्र बुडानिया
  • रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा
  • पचपदरा-मदन प्रजापत
  • अटरू से पानाचंद मेघवाल
  • जमवारामगढ़-गोपाल मीना
  • बसेड़ी-खिलाड़ी लाल बैरवा
  • बाड़ी- गिरिराज सिंह मलिंगा
  • सपोटरा-रमेश मीना
  • बांदीकुई से गजराज खटाना
  • मसूदा-राकेश पारीक
  • पोकरण-सालेह मोहम्मद
  • बेगूं-राजेन्द्र बिधूड़ी
  • जहाजपुर-धीरज गुर्जर
  • कोटा दक्षिण-राखी गौतम

दूसरी सूची में 43 में 36 विधायकों को किया रिपीट

राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इनमें 5 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा 43 में 36 विधायकों को रिपीट किया गया।

पहली लिस्ट में 32 नामों को फिर से मौका

कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने पिछली बार की तरह 32 नामों को फिर से मौका दिया है. वहीं अलवर के मुंडावर से ललित यादव एक नया नाम है जिन्होंने पिछली बार बसपा से चुनाव लड़ा था।